Apr 2, 2024
गर्मियों का मौसम आ गया है और AC का इस्तेमाल शुरू हो गया है। AC के ज्यादा इस्तेमाल से बिजली बिल भी बढ़ता है।
Credit: Times-Now-Digital
लेकिन क्या होगा अगर आप जी भरकर AC का इस्तेमाल कर सकें और आपका बिजली बिल भी न बढ़े?
Credit: Times-Now-Digital
AC को सोलर पैनल के माध्यम से ऊर्जा प्राप्त करवाकर आप बिजली बिल के भार को हल्का कर सकते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि AC के लिए सोलर पैनल लगवाना होगा और यह वन टाइम इन्वेस्टमेंट होगी।
Credit: Times-Now-Digital
1 टन का AC चलाने के लिए आपको 250 वाट के 6-7 सोलर पैनल चाहिए होंगे। इसके लिए लगभग 55,000 रुपये का खर्च आता है।
Credit: Times-Now-Digital
ज्यादातर लोगों के मन में यह सवाल भी आता है कि सोलर पैनल से चलने वाला AC रात में कैसे काम करेगा?
Credit: Times-Now-Digital
अगर आपको रात में सोलर AC का इस्तेमाल करना हो तो उसके लिए आपको इन्वर्टर की जरूरत पड़ेगी।
Credit: Times-Now-Digital
सोलर पैनल के माध्यम से AC चलाकर न केवल आपका बिजली बिल कम होता है बल्कि आप एनर्जी की बचत भी करते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More