वंदे भारत के बाद अब रेलवे चलाएगा पुल पुश ट्रेन, इनको मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा

Rohit Ojha

Oct 25, 2023

​600 पुल-पुश ट्रेन इंजन

इसके जरिए बनारस लोकोमोटिव वर्क्स को 600 पुल-पुश ट्रेन इंजन बनाने के लिए ऑर्डर दिए जाएंगे।

Credit: iStock

स्पेशल नॉन एसी

इसमें से 100 इंजनों से श्रमिकों-कामगारों के लिए स्पेशल नॉन एसी पुल पुश ट्रेनें चलाई जाएंगी।

Credit: iStock

इंजनों का इस्तेमाल

बाके 500 पुल-पुश इंजनों का इस्तेमाल मालगाड़ियों के परिचालन के लिए किया जाएगा।

Credit: iStock

​दिल्ली से मुबंई और पटना

रेलवे बोर्ड के सूत्रों के अनुसार, नवंबर के पहले सप्ताह में दिल्ली से मुबंई और पटना के बीच पुल-पुश ट्रेनें चलाई जाएंगी।

Credit: iStock

लोकोमोटिव का इस्तेमाल​

पुश-पुल तकनीक में ट्रेन के दोनों सिरों पर दो लोकोमोटिव का इस्तेमाल एक ही समय में किया जाता है।

Credit: iStock

कैसे काम करते हैं इंजन

आगे का इंजन ट्रेन को खींचता और पीछे का इंजन ट्रेन को धक्का लगाता है। दोनों इंजन इलेक्ट्रिकल केबल व लोहे के पाइप से जुड़े होते हैं।

Credit: iStock

तेजी से खींचने में सक्षम

ये इंजन ट्रेनों को तेज गति से खींचने के लिए सक्षम होते हैं। अगली यात्रा के लिए ट्रेन को शंटिंग या रिवर्स करने की जरूरत नहीं पड़ती।

Credit: iStock

100 रूट्स पर ऑपरेशन

केंद्र सरकार देशभर में 100 प्रमुख रूट्स पर पुल-पुश ट्र्र्रेन चलाने की तैयारी कर रही है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत की सबसे महंगी शराब का नाम जानते हैं, 750ml बोतल की इतनी है कीमत

ऐसी और स्टोरीज देखें