Apr 11, 2023
रेलवे अब घर से करेगी पिकअप और डिलिवरी, देना होगा केवल 6 रुपये का रेट
Kashid Hussainभारतीय रेलवे और इंडिया पोस्ट ने मिलकर रेल पोस्ट गति शक्ति एक्सप्रेस कार्गो सेवा शुरू की है
इस सेवा के तहत रेलवे आपके पार्सल का पिकअप और डिलिवरी घर पर ही करेगा
इस सर्विस के लिए आपको केवल 6 रु प्रति किलो का चार्ज देना होगा
डाक विभाग कार्गो वैल्यू के 0.03 फीसदी के लो-रेट पर थर्ड पार्टी बीमा सुविधा भी देगा
आप इस सर्विस के तहत 100 किलोग्राम का छोटे लोड भी बुक कर सकेंगे
पिकअप से डिलीवरी तक की जानकारी के लिए आपको इंडिया पोस्ट से ही संपर्क करना होगा
अभी दिल्ली से कोलकाता और बेंगलुरु से गुवाहाटी सहित 4 क्षेत्रों में ये सेवा शुरू हुई है
सूरत से मुजफ्फरपुर और हैदराबाद से हजरत निजामुद्दीन पर भी ये सर्विस मिल रही है
इस सेवा के लिए एक ऐप भी डेवलप की जा रही है, जिससे बुकिंग और पेमेंट हो सकेगी
Thanks For Reading!
Next: अजब-गजब : दुनिया का सबसे लंबा रेल रूट, 7 दिन लें सफर का मजा
Find out More