Apr 11, 2023

रेलवे अब घर से करेगी पिकअप और डिलिवरी, देना होगा केवल 6 रुपये का रेट

Kashid Hussain

भारतीय रेलवे और इंडिया पोस्ट ने मिलकर रेल पोस्ट गति शक्ति एक्सप्रेस कार्गो सेवा शुरू की है

Credit: istock

इस सेवा के तहत रेलवे आपके पार्सल का पिकअप और डिलिवरी घर पर ही करेगा

Credit: istock

इस सर्विस के लिए आपको केवल 6 रु प्रति किलो का चार्ज देना होगा

Credit: istock

डाक विभाग कार्गो वैल्यू के 0.03 फीसदी के लो-रेट पर थर्ड पार्टी बीमा सुविधा भी देगा

Credit: istock

आप इस सर्विस के तहत 100 किलोग्राम का छोटे लोड भी बुक कर सकेंगे

Credit: istock

पिकअप से डिलीवरी तक की जानकारी के लिए आपको इंडिया पोस्ट से ही संपर्क करना होगा

Credit: istock

अभी दिल्ली से कोलकाता और बेंगलुरु से गुवाहाटी सहित 4 क्षेत्रों में ये सेवा शुरू हुई है

Credit: istock

सूरत से मुजफ्फरपुर और हैदराबाद से हजरत निजामुद्दीन पर भी ये सर्विस मिल रही है

Credit: istock

इस सेवा के लिए एक ऐप भी डेवलप की जा रही है, जिससे बुकिंग और पेमेंट हो सकेगी

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: अजब-गजब : दुनिया का सबसे लंबा रेल रूट, 7 दिन लें सफर का मजा