May 24, 2023

ट्रेन टिकट स्लीपर का, सफर AC डिब्बे में वो भी बिना एक्स्ट्रा चार्ज, जानें कैसे

Ravi Vaish

​कुछ यात्रियों को हायर क्लास में सफर करने का मौका​

ट्रेन के स्लीपर क्लास (Sleeper Class) का आरक्षित टिकट लेने के बाद कई बार कुछ यात्रियों को हायर क्लास में सफर करने का मौका मिल जाता है, वह भी बिना किसी अतिरिक्त चार्ज दिए हुए, ट्रेन में रिजर्वेशन कराते समय रेलवे यात्रियों को ऑटो अपग्रेडेशन स्कीम का विकल्प देता है, इसमें यात्रियों को फ्री में टिकट लेने वाले क्लास से एक क्लास उपर अपग्रेड कर दिया जाता है

Credit: BCCL

​ऑटो अपग्रेडेशन स्कीम का विकल्प​

ट्रेन में रिजर्वेशन कराते समय रेलवे यात्रियों को ऑटो अपग्रेडेशन स्कीम (Auto Upgradation Scheme) का विकल्प देता है

Credit: BCCL

​स्लीपर से थर्ड एसी में ट्रेन टिकट ऐसे होगा अपग्रेड​

आपने स्लीपर कोच में टिकट लिया है और अगर उसे थर्ड एसी में अपग्रेड कर दिया जाता है और इसके लिए रेलवे कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लेता है

Credit: BCCL

​ट्रेन टिकट अपग्रेड​

टिकट के अपग्रेड होने का मैसेज यात्री के रजिस्टर्ड मोबाइल फोन पर ट्रेन का चार्ट बनने के बाद आता है

Credit: BCCL

​यात्रियों के मोबाइल पर जाता है मैसेज​

ट्रेन का आरक्षण चार्ट बनते ही स्लीपर क्लास में सफर करने वाले यात्रियों के मोबाइल पर एसी-3 या एसी-2 में यात्रा करने का मैसेज चला जाता है

Credit: BCCL

​बिना अतिरिक्त चार्ज दिए​

इसके बाद स्लीपर क्लास के यात्री बिना अतिरिक्त चार्ज दिए एसी-3 या एसी-2 में सफर कर पाने में सक्षम होते हैं

Credit: BCCL

​ऑटो अपग्रेडेशन तभी है संभव​

ट्रेन टिकट का ऑटो अपग्रेडेशन तभी संभव होता है जब संबंधित क्लास में बर्थ उपलब्ध हो

Credit: BCCL

​जान लें क्यों लाई गई ये स्कीम​

कई बार ट्रेनों के AC-3, AC-2 कोच में सीटें खाली रह जाती हैं, ऐसे में इन बर्थ के खाली रहने से रेलवे को नुकसान होता था

Credit: BCCL

​यात्रियों को भी बेहतर सीट मिल जाती है​

ऑटो अपग्रेडेशन से ट्रेन के किसी कोच की बर्थ खाली नहीं रहती है, इसे रेलवे को कोई नुकसान नहीं होता है, साथ ही यात्रियों को भी बेहतर सीट मिल जाती है

Credit: BCCL

​ऑटो अपग्रेड के ऑप्शन पर करें चेक​

टिकट अपग्रेड सिस्टम का लाभ लेने के ऑन लाइन या ऑफलाइन आरक्षण कराते समय ऑटो अपग्रेड के ऑप्शन पर बस चेक करना होता है

Credit: BCCL

​पैसेंजर कोई ऑप्शन नहीं चुनता है तो​

इसके अलावा अगर पैसेंजर कोई ऑप्शन नहीं चुनता है, तो इसे हां माना जाएगा और संभव होने पर टिकट ऑटो अपग्रेड का लाभ मिल जाएगा

Credit: BCCL

​कराते हैं अगर रिफंड तो​

अगर कोई यात्री टिकट अपग्रेड होने के बाद उसे कैंसिल कराता है, तो रिफंड उसे अपने मूल टिकट के हिसाब से ही मिलेगा

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: Train के कुछ कोच लाल और कुछ होते हैं नीले, जान लें कारण