Jan 16, 2023
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) भारत के सबसे लोकप्रिय बचत योजनाओं में से एक है। यहां आपका निवेश पूरी तरह से सुरक्षित और रिटर्न की गारंटी होती है। बता दें पीपीएफ की कुल अवधि 15 साल होती है, इसे पांच साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है।
Credit: istock
पोस्ट ऑफिस व सरकारी बैंकों में पीपीएफ की सेवाएं उपलब्ध हैं। आप पास के सरकारी बैंक या डाकघर में जाकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
Credit: istock
इसके अलावा आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट onlinesbi.com पर जाएं।
Credit: istock
यहां New PPF Account लिंक पर क्लिक करें।
Credit: istock
आपके स्क्रीन पर PPF खाते के लिए Form A खुल जाएगा। यहां अपन नाम, मोबाइल नंबर, आधार संख्या, पैन कार्ड नंबर दर्ज करें
Credit: istock
इसके बाद बैंक के ब्रांच का नाम व कोड दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें। आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा, ओटीपी दर्ज करें।
Credit: istock
आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा। फॉर्म की एक छायाप्रति अवश्य निकाल लें।
Credit: istock
30 दिनों के भीतर सभी जरूरी दस्तावेजों व पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ संबंधित ब्रांच में जमा करें।
Credit: istock
बैंक से आपको अकाउंट नंबर के साथ पासबुक जारी कर दिया जाएगा। साथ ही आप अपनी पहली किस्त जमा कर सकते हैं। यहां आप एकमुश्त राशि भी जमा कर सकते हैं।
Credit: istock
Thanks For Reading!