Jan 12, 2023
अब आपको पंजाब नेशनल बैंक में Saving Account खुलवाने के लिए बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है, आप घर बैठे मात्र 5 से 10 मिनट में खाता खुलवा सकते हैं।
Credit: istock
इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल क्रोम पर जाकर PNB Online Account सर्च करें। आपकी स्क्रीन पर अकाउंट ओपनिंग का पोर्टल खुल जाएगा।
Credit: istock
इस पर क्लिक करें, इसके बाद Click Here the online savings account पर क्लिक करें। आपके सामने अकाउंट ओपनिंग का फॉर्म खुल जाएगा।
Credit: istock
यहां पूछी गई सभी जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ब्रांच का नाम और ईमेल आईडी दर्ज करें। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
Credit: istock
सबमिट पर क्लिक करते ही अकाउंट ओपनिंग के लिए आपका पंजीकरण हो जाएगा। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर TCRN नंबर आ जाएगा।
Credit: istock
टीसीआरएन नंबर भरने के बाद, फिर से सबमिट पर क्लकि करें। आपके स्क्रीन पर न्यू फॉर्म ओपन हो जाएगा।
Credit: istock
यहां पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करें तथा अकाउंट का प्रकार चुनें तथा नोमिनी से संबंदित सभी डिटेल दर्ज करें।
Credit: istock
इसके बाद पुन: आपके पास वन टाइम वेरिफिकेशन कोड आएगा, इसे सीमित समय के भीतर एंटर करना होगा। अकाउंट ओपन सक्सेसफुल का मैसेज आ जाएगा।
Credit: istock
हालांकि अकाउंट ओपन होने के बाद एक बार आपको ब्रांच में विजिट करना होगा। यहां से कंनफर्मेशन लेटर और पासबुक ले लें।
Credit: istock
Thanks For Reading!