पेट्रोल-डीजल या गैस, जिस लाइटर से सिगरेट जलाते हैं उसमें क्या भरा होता है

Rohit Ojha

Jul 18, 2024

मार्केट में डिमांड

सिगरेट जलाने वाला लाइटर तो आपने देखा ही होगा। बाजार में इसकी खूब डिमांड होती है।

Credit: iStock

ऐसे जलता है

यह लाइटर बस एक बार स्विच दबाने से भर जल उठता है।

Credit: iStock

क्या भरा जाता है

आखिर इसमें ऐसा क्या भरा होता है, जिससे तुरंग आग जल उठती है।

Credit: iStock

​ब्यूटेन

सिगरेट जलाने वाले लाइटर में एक गैस भरी जाती है, जिसका नाम ब्यूटेन है।

Credit: iStock

लिक्विड फॉर्म में रखी जाती है

ब्यूटेन को दाब में तरल के रूप में रखा जाता है, जिससे ये आग में बदलती है।

Credit: iStock

ब्यूटेन गैस में बदल जाता है

जब कर्लर को स्विच किया जाता है, तो ब्यूटेन जारी होती है और गैस में बदल जाती है।

Credit: iStock

इस्तेमाल

इसका उपयोग सिगरेट लाइटर और पोर्टेबल स्टोव के लिए ईंधन के रूप में किया जाता है।

Credit: iStock

​ज्वलनशील

ब्यूटेन एक हाइड्रोकार्बन और अत्यधिक ज्वलनशील, रंगहीन, गंधहीन, आसानी से तरलीकृत गैस है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ऐसे साफ करें कूलर, मिलेगी ज्यादा साफ और ठंडी हवा

ऐसी और स्टोरीज देखें