Sep 13, 2024
भारत की तरह ही पाकिस्तान में भी ट्रेन यात्रा काफी पसंद की जाती है और वहां रोजाना लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
भारत का रेलवे नेटवर्क दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है और यह 68,584 किलोमीटर में फैला हुआ है।
Credit: Times-Now-Digital
दूसरी तरफ पकिस्तान का रेलवे नेटवर्क बहुत ही छोटा है और यह सिर्फ 7791 किलोमीटर में फैला हुआ है।
Credit: Times-Now-Digital
पकिस्तान की सबसे तेज ट्रेन काराकोरम एक्सप्रेस है और यह 105 किलोमीटर प्रतिघंटे की अधिकतम रफ्तार से दौडती है।
Credit: Times-Now-Digital
दूसरी तरफ भारत में सबसे तेज ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस है और यह 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौडती है।
Credit: Times-Now-Digital
पकिस्तान में अगर ट्रेन की इकॉनमी बर्थ बुक करते हैं तो इसके लिए आपको 4850 पाकिस्तानी रुपये खर्च करने होंगे।
Credit: Times-Now-Digital
अगर आप पाकिस्तान में AC स्लीपर बुक करें तो आपको 8650 पाकिस्तानी रुपये खर्च करने पड़ते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
पाकिस्तान में ट्रेनों में AC बिजनेस क्लास भी होता है और इसका किराया 5950 पाकिस्तानी रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More