कितने हजार किलो बर्फ के बराबर कूलिंग देता है एक टन का AC, आप भी जान लीजिए

Rohit Ojha

Apr 10, 2024

AC का इस्तेमाल

गर्मी से राहत पाने के लिए हम घरों में AC का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: iStock

बर्फ के बराबर ठंडा

लेकिन कभी सोचा है कि AC कितनी किलो बर्फ के बराबर कमरे को ठंडा करता है।

Credit: iStock

AC की कैपेसिटी

किसी भी AC की कुलिंग उसकी कैपेसिटी पर होती है और यह टन में कैलकुलेट करता है।

Credit: iStock

एसी की कूलिंग

जितने अधिक टन का एसी, उतनी अधिक कैपेसिटी। फिर आपको अधिक कूलिंग भी मिलेगी।

Credit: iStock

1 टन बर्फ जितनी ठंडक

एक टन के एसी का मतलब 1 टन बर्फ जितनी ठंडक, यानी एक टन का एसी कमरे को उतना ही ठंडा करेगा।

Credit: iStock

​एक हजार किलो बर्फ के बराबर कूलिंग​

एक टन में एक हजार किलो होता है। यानी एक टन का एसी एक हजार किलो बर्फ के बराबार रूम को ठंडा रखेगा।

Credit: iStock

वजन से कोई लेना-देना नहीं

एसी में टन का मतलब उससे आपको मिलने वाली ठंडक से होती है। वजन से कोई लेना-देना नहीं है।

Credit: iStock

BTU रेंज

एयर कंडीशनर के लिए BTU रेंज 5000 से 24000 BTU तक है और 12000 BTU 1 टन के बराबर है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किस AC में आता है सबसे कम बिजली बिल, खरीदने से पहले जान लीजिए

ऐसी और स्टोरीज देखें