Apr 10, 2024
गर्मी से राहत पाने के लिए हम घरों में AC का इस्तेमाल करते हैं।
Credit: iStock
लेकिन कभी सोचा है कि AC कितनी किलो बर्फ के बराबर कमरे को ठंडा करता है।
Credit: iStock
किसी भी AC की कुलिंग उसकी कैपेसिटी पर होती है और यह टन में कैलकुलेट करता है।
Credit: iStock
जितने अधिक टन का एसी, उतनी अधिक कैपेसिटी। फिर आपको अधिक कूलिंग भी मिलेगी।
Credit: iStock
एक टन के एसी का मतलब 1 टन बर्फ जितनी ठंडक, यानी एक टन का एसी कमरे को उतना ही ठंडा करेगा।
Credit: iStock
एक टन में एक हजार किलो होता है। यानी एक टन का एसी एक हजार किलो बर्फ के बराबार रूम को ठंडा रखेगा।
Credit: iStock
एसी में टन का मतलब उससे आपको मिलने वाली ठंडक से होती है। वजन से कोई लेना-देना नहीं है।
Credit: iStock
एयर कंडीशनर के लिए BTU रेंज 5000 से 24000 BTU तक है और 12000 BTU 1 टन के बराबर है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स