Aug 21, 2023
अकसर लोग डेली लाइफ के अलावा काम से भी बोर हो जाते हैं, मगर कमाने के लिए जॉब जरूरी है
Credit: iStock
हालांकि डिजिटल कल्चर में कई कंपनियां वर्क फ्रॉम होम और वर्क फ्रॉम एनीवेयर जैसी सुविधाएं दे रही हैं
Credit: iStock
यदि आपको ऐसी सुविधा मिल जाए तो आप घर के बजाय मूड फ्रेश करने के लिए क्रूज शिप से भी काम कर सकते हैं
Credit: iStock
Miray International की लाइफ एट सी ने 3 साल का क्रूज शिप टूर लॉन्च किया है
Credit: iStock
इसके लिए सालाना आपको 25 लाख रु खर्च करने होंगे, जो कि डेली का करीब 6825 रु बनता है
Credit: iStock
इस टूर में 2.10 लाख किमी का सफर होगा, जहां इसी खर्च में खाना पकाने, सफाई और ट्रेवल लॉजिस्टिक्स की टेंशन नहीं होगी
Credit: iStock
यात्री क्रूज शिप पर काम कर सकेंगे और हर तरह के ऐश-ओ-आराम का मजा भी ले सकेंगे
Credit: iStock
आपको काम के लिए तेज इंटरनेट की टेंशन लेने की भी जरूरत नहीं। लाइफ एट सी जैसे सर्विस प्रोवाइड ने नेट स्पीड अपग्रेड की है
Credit: iStock
इन क्रूज शिप पर पर्सनल केबिन और पूल जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं
Credit: iStock
Thanks For Reading!