एक रेल टिकट पर करिए 8 बार सफर, IRCTC की नई सर्विस

Prashant Srivastav

Aug 11, 2023

खास सुविधा

भारतीय रेल यात्रियों के लिए एक खास सर्विस शुरू की है।

Credit: BCCL

8 बार यात्रा

इसके तहत एक ही टिकट पर 8 बार ट्रेन बदलकर यात्रा की जा सकती है।

Credit: BCCL

कैसे मिलेगा टिकट

यह सुविधा साधारण तरीके से टिकट खरीद कर नहीं ली जा सकती है। इसके लिए अप्लाई करना होता है। और यह टिकट 56 दिन के लिए वैलिड होता है।

Credit: BCCL

सभी क्लास के लिए बुकिंग

नई सुविधा सभी क्लास के लिए हासिल की जा सकती है।

Credit: BCCL

सर्कुलर यात्रा टिकट

नई सुविधा को सर्कुलर यात्रा टिकट कहा जाता है। जिसमें ट्रेन में बोर्डिंग का स्थान और गंतव्य स्थान के आधार पर बुकिंग होती है।

Credit: BCCL

ऐसे कर सकते हैं यात्रा

सर्कुलर यात्रा टिकट के तहत बुकिंग करने के बाद बीच में 8 बार ट्रेन बदली जा सकती है। यानी आप अपनी सुविधा के अनुसार रूक कर दूसरी ट्रेन और समय पर यात्रा कर सकते हैं।

Credit: BCCL

किराया भी कम होता है

इस सुविधा के तहत टिकट बुकिंग कराने पर सामान्य किराए से कम किराया लगता है।

Credit: BCCL

तीर्थ यात्री को ज्यादा फायदा

तीर्थ यात्री इस सुविधा का बेहद आसानी से फायदा उठा सकते हैं।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एयर टिकट पर भी ट्रेन की तरह मिलता है डिस्काउंट, ये लोग ले सकते हैं फायदा

ऐसी और स्टोरीज देखें