Jul 25, 2024
दिल्ली के लिए मेट्रो सबसे सुविधाजनक पब्लिक ट्रांसपोर्ट साधनों में से एक है और लाखों लोग इससे सफर करते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
आजकल इन्स्टाग्राम पर रील बनाने का ट्रेंड चल रहा है और बहुत से लोगों को मेट्रो में रील बनाते हुए भी देखा जाता है।
Credit: Times-Now-Digital
लेकिन DMRC अब मेट्रो में रील बनाने वालों की नकेल कसने वाला है और इसीलिए काफी सख्त कदम उठाए गए हैं।
Credit: Times-Now-Digital
मेट्रो में रील बनाने वालों के खिलाफ अब कानूनी रूप से मामला दर्ज किया जाएगा।
Credit: Times-Now-Digital
मेट्रो में रील बनाने वालों पर मेट्रो (परिचालन और रखरखाव) अधिनियम की धारा 59 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
Credit: Times-Now-Digital
मामला दर्ज होने के साथ ही लोगों पर फाइन भी लगेगा और उन्हें 500 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।
Credit: Times-Now-Digital
1647 लोगों पर रील बनाने और मेट्रो परिसर में अन्य नियमों का उल्लंघन करने की वजह से मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।
Credit: Times-Now-Digital
पिछले साल के मुकाबले इस साल मेट्रो परिसर में नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों की संख्या में 3% की वृद्धि हुई है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More