विंडो और स्प्लिट AC नहीं, किराये के मकान में रहते हैं तो बेस्ट है ये AC

Rohit Ojha

Jun 10, 2024

AC का इस्तेमाल

देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है और लोग राहत के लिए AC चला रहे हैं।

Credit: iStock

​विंडो और स्प्लिट AC

आमतौर पर लोग घरों में विंडो और स्प्लिट AC लगवाते हैं, जो मार्केट में खूब बिकते हैं।

Credit: iStock

पोर्टेबल एसी

लेकिन अगर आप किराये के मकान में रहते हैं, आपके लिए पोर्टेबल एसी बेस्ट होगा।

Credit: iStock

लगाने का झंझट नहीं

पोर्टेबल AC को ना तो खिड़की पर लगाना होता है और ना तो दीवार पर।

Credit: iStock

किसी भी कोने में लगा सकते हैं

इस AC को आप कमरे के किसी भी कोने में लगा सकते हैं। इससे घर बदलते समय आसानी होगी।

Credit: iStock

​इलेक्ट्रिकल आउटलेट

पोर्टेबल एसी को किसी भी कमरे में इलेक्ट्रिकल आउटलेट के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।

Credit: iStock

​फंक्शनल पार्ट्स

पोर्टेबल एसी में केवल एक इंटरनल यूनिट होता है, जिसमें सभी फंक्शनल पार्ट्स होते हैं।

Credit: iStock

एयर एक्सचेंज

पोर्टेबल एयर कंडीशनर में केवल एक बॉडी होती है। इसमें एक पाइप के जरिए एयर एक्सचेंज होती है

Credit: iStock

कितनी कीमत

1 टन का पोर्टेबल एसी 30-33 हजार रुपये के करीब आती है और दो टन का एसी 40-45 हजार रुपये में आता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: तरबूज के बीज निकालने में नहीं होगी परेशानी, अपनाएं ये बेस्ट ट्रिक्स

ऐसी और स्टोरीज देखें