फ्लाइट में कभी न लेकर जाएं ये चीजें, वरना बुरा फसेंगे, देख लीजिए लिस्ट

Rohit Ojha

Feb 6, 2024

कुछ बातों का रखें ध्यान

अगर आप पहली बार फ्लाइट में यात्रा करने के लिए जा रहे हैं कुछ चीजों का खास ध्यान रखें।

Credit: iStock

पैकिंग

फ्लाइट में कई सारी चीजों को ले जाना मना होता है। इसलिए पैकिंग के समय खास ध्यान रखें।

Credit: iStock

सेल्‍फ डिफेंस आइटम

सेल्‍फ डिफेंस आइटम जैसे पेपर स्‍प्रे और छड़ी आप हवाई यात्रा के दौरान साथ नहीं ले जा सकते।

Credit: iStock

​रेजर, ब्लेड और कैंची​

इसके अलावा रेजर, ब्लेड, कैंची, नेल फाइलर और नेल कटर जैसी चीजें भी यात्रा के दौरान नहीं ले जा सकते।

Credit: iStock

​सूखा नारियल

सूखा नारियल आप फ्लाइट में साथ नहीं ले जा सकते। सूखा नारियल ज्वलनशील वस्तु है ।

Credit: iStock

​सिगरेट और तंबाकू

बीड़ी, सिगरेट और तंबाकू के अलावा गांजा और हेरोइन जैसी चीजों को लेकर न जाएं।

Credit: iStock

बैग में नहीं ले जा सकते

लाइटर, माचिस, थिनर, पेंट जैसी चीजें को आप अपने कैरी बैग या लगेज बैग में साथ में नहीं ले जा सकते।

Credit: iStock

स्पोर्ट्स आइटम

बेसबॉल बैट, हॉकी स्टिक, गोल्फ क्लब, स्की पोल्स, धनुष-तीर जैसे स्पोर्ट्स आइटम लेकर फ्लाइट में यात्रा नहीं कर सकते हैं।

Credit: iStock

खाने-पीने की चीजें

अगर आप मीट या सब्‍जी जैसी कोई चीज यात्रा में अपने साथ रखना चाहते हैं, तो हो सकता है कि इसके लिए भी आपको परमीशन न मिले।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पाकिस्तान में ईवीएम से नहीं होती है वोटिंग, जानें कैसे वोट डालते हैं लोग

ऐसी और स्टोरीज देखें