इस जगह से कभी न खरीदें सोना, बाद में हो जाएगा भारी नुकसान

Rohit Ojha

Jul 28, 2024

कीमतों में गिरावट

इन दिनों सोने की कीमतों में गिरावट आई है, जिससे गोल्ड का बाजार चमक उठा है।

Credit: iStock

बैंक से सोना

अगर आप बैंक से सोने का सिक्का खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो कुछ चीजें समझ लीजिए।

Credit: iStock

स‍िक्‍कों की क्‍वाल‍िटी

बैंकों की तरफ से ब‍िक्री क‍िये जाने वाले स‍िक्‍कों की क्‍वाल‍िटी हाई होती है, इन्हें इंटरनेशनल माइन‍िंग कंपनीज से आयात किया जाता है।

Credit: iStock

रेट अधिक

इस कारण इनका रेट बाजार दर से 7 से 10 प्रतिशत ज्‍यादा होता है। इसलिए प्रीमियम पर गोल्ड न खरीदें।

Credit: iStock

बैंक नहीं खरीद सकते

RBI के निर्देश के अनुसार बैंक सोने के सिक्के नहीं खरीद सकते। ऐसे में आप परेशान हो जाएंगे।

Credit: iStock

वापस बेच नहीं पाएंगे

अगर आप किसी बैंक से सोने का सिक्के खरीदते हैं या पहले खरीद चुके हैं तब भी आप उन्हें वापस नहीं बेच पाएंगे।

Credit: iStock

मार्केट रेट

यहां पर आपको बैंक को क‍िये गए प्रीम‍ियम पेमेंट की बजाय मार्केट रेट की पेशकश की जाएगी।

Credit: iStock

​प्रीम‍ियम ज्‍वैलरी ब्रांड

प्रीम‍ियम ज्‍वैलरी ब्रांड सोना वापस नहीं लेते, बल्‍क‍ि वे सोना वापसी के बदले अपनी ज्‍वैलरी की ब‍िक्री आपको करते हैं।

Credit: iStock

नहीं मिलेगा प्रीमियम रेट

क‍िसी बैंक से खरीदे गए स‍िक्‍कों का भुगतान आपको मार्केट रेट से ही म‍िल सकता है। ज्‍वैलर प्रीम‍ियम रेट वाला भुगतान नहीं करेगा।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रिमोट वाला पंखा Vs नॉर्मल पंखा, कौन खाता है ज्यादा बिजली

ऐसी और स्टोरीज देखें