Dec 25, 2022
कई बार एटीएम से पैसे निकालते समय आपको कटे-फटे नोट मिल जाते हैं तो लोग परेशान हो जाते हैं कि कि इन पैसों को कहां बदलें, हम बताते हैं आपको करना क्या है
Credit: Twitter
कई बार लोग परेशान होकर बाजार में इसे जो लोग फटे पुराने नोट का काम करते हैं उनको देकर आधे-अधूरे पैसे लेते हैं ऐसा ना करें
Credit: Twitter
फटे-पुराने नोट भी बदले जा सकते हैं और इसके लिए सिर्फ RBI की ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं होती
Credit: Twitter
इसके लिए आप किसी भी बैंक में जाकर नोट बदलवा सकते हैं, अब इसे किसी भी बैंक में बदलवाया जा सकता है
Credit: Twitter
बैंक आपको इसके लिए मना नहीं कर सकता है अगर कोई बैंक आपको इसके लिए मना करेगा तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है
Credit: Twitter
इस प्रकार के नोट बदले जा सकते हैं- थोड़े से फटे हुए नोट, टेप लगे हुए नोट,गले हुए नोट साथ ही जले हुए नोट भी एक्सचेंज किए जा सकते हैं
Credit: Twitter
अगर आपके पास 20 डैमेज नोट हैं जिनकी कुल वैल्यू 5000 से ज्यादा है तो आपको ट्रांजैक्शन फीस भी चुकानी होगी
Credit: Twitter
छोटे नोट जैसे की 5,10,20,50 के फटे हुए नोट जिनका कम से कम पचास फीसदी हिस्सा सुरक्षित है तो उसके बदले में नोट मिल जायेंगे
Credit: Twitter
जरूरी नियम है कि सिक्योरिटी सिंबल मसलन- सीरियल नंबर, गांधी जी का वाटरमार्क, गवर्नर के हस्ताक्षर आदि दिखाई दे रहे हैं तो बैंक ऐसे नोट बदल लेता है
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स