Apr 13, 2024

ये हैं ‘गोल्ड सिटी’ दुबई के सबसे फेमस बैंक, जानें कितना चाहिए मिनिमम बैलेंस

Pawan Mishra

‘गोल्ड सिटी’ दुबई

दुबई को ‘गोल्ड सिटी’ भी कहा जाता है और बहुत से लोगों के लिए यह सपनों का वह शहर है जहां वो रहना चाहते हैं।

Credit: iStock

सबसे पॉपुलर बैंक

आज हम आपको दुबई के सबसे पॉपुलर बैंकों और इनके सेविंग्स अकाउंट के लिए जरूरी मिनिमम बैलेंस के बारे में बताएंगे।

Credit: iStock

एमिरेट NBD

यहां अकाउंट खुलवाने के लिए 3000 AED यानी लगभग 68,000 रुपए का मिनिमम बैलेंस जरूरी होता है।

Credit: iStock

ADCB

सबसे पुराने और विश्वसनीय बैंकों में एक है। यहां खाता खुलवाने के लिए 5000 AED यानी 1.13 लाख का मिनिमम बैलेंस जरूरी है।

Credit: iStock

​FAB

यह दुबई के सबसे पॉपुलर बैंकों में एक है। यहां खाता खुलवाने के लिए 3000 AED, लगभग 68,000 रुपए मिनिमम बैलेंस जरूरी है।

Credit: iStock

दुबई इस्लामिक बैंक

यह भी दुबई के सबसे पॉपुलर बैंकों में से एक है और यहां भी 3000 AED 68000 रुपये का मिनिमम बैलेंस चाहिए होता है।

Credit: iStock

एमिरेट इस्लामिक बैंक

दुबई के 4 इस्लामिक बैंकों में यह भी एक है और यहां अकाउंट खुलवाने के लिए भी 3000 AED का मिनिमम बैलेंस जरूरी है।

Credit: iStock

ADIB

अबू धाबी इस्लामिक बैंक भी दुबई के सबसे पॉपुलर बैंकों में एक है। यहां अकाउंट खुलवाने के लिए मिनिमम बैलेंस जरूरी नही है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: कम दाम में मिलेगी AC वाली कूलिंग, ये हैं भारत के सबसे दमदार कूलर्स