शराब की बोतलों पर 7 ,12, 15 Years लिखा देखा होगा, जान लें मतलब

Ravi Vaish

Jul 28, 2023

कहते हैं कि रिश्ते जितने पुराने होते हैं उतने ही प्रगाढ़ भी, शराब पर भी ये लागू होता है

Credit: pixabay

अक्सर आपने देखा होगा कि शराब की बोतलों पर 7 ,12, 15 Years लिखा होता है

Credit: pixabay

कहा जाता है कि पुरानी शराब की खुमारी धीरे-धीरे चढ़ती है और उसका स्वाद भी बढ़ जाता है

Credit: pixabay

शराब को पुराना बनाने के लिए बकायदा एक खास प्रक्रिया अपनाई जाती है जिसे एजिंग कहते हैं

Credit: pixabay

इसके पीछे का राज इसे बनाने की जटिल प्रक्रिया हैं जिसमें खासा समय लगता है

Credit: pixabay

शराब को लंबे वक्त तक खास किस्म की लकड़ी के पीपों या बैरल में रख कर तैयार करते हैं

Credit: pixabay

दरअसल इतने साल तक शराब को रखे रहना एक बेहद महंगा काम है

Credit: pixabay

शराब के निर्माता इसके लिए खास तैयारी करते हैं और इस प्रकिया में पैसा भी काफी खर्च होता है

Credit: pixabay

वहीं इस खास शराब के तैयार होने के लिए कुछ सालों तक इंतजार किया जाता है

Credit: pixabay

Delhi Dry Day

ये सारी कवायद खासी खर्चीली होती है और इस प्रक्रिया में काफी शराब का नुकसान भी होता है

Credit: pixabay

ये सारी वजहे हैं कि Aged Liquor इतनी महंगी होती हैं

डिस्क्लेमर- ये स्टोरी केवल जानकारी के लिए है, यहां हमारा मकसद शराब की बिक्री को बढ़ावा देना नहीं है। शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है और इसका सेवन नहीं करें।

Credit: pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में ऐसा रेलवे ट्रैक जिसपर अभी भी अंग्रेजों की हुकूमत!

ऐसी और स्टोरीज देखें