Nov 26, 2022

इन शर्तों को पूरा करने के बाद ही मिलता है आपसी सहमति से तलाक, जानिए प्रक्रिया

Medha Chawla

दो परिवार का मिलन होती है शादी

शादी जहां दो परिवारों का मिलन होता है। हालांकि, शादी के बाद रोज-रोज के झगड़े, तकरार या अन्य कारण से पति-पत्नी अलग होना चाहते हैं तो तलाक का प्रावधान है।

Credit: istock

हिदू मैरिज एक्ट में है तलाक का प्रावधान

हिंदू मैरिज एक्ट, 1955 की धारा 13B में आपसी सहमति से तलाक लेने का प्रावधान है। साल 1976 में संविधान में इसके लिए संशोधन किया गया है।

Credit: istock

एक साल से रह रहे हैं अलग

आपसी सहमति से तलाक लेने की पहली शर्त है कि पति-पत्नी एक साल से अलग रह रहे हो।

Credit: istock

डाल सकते हैं तलाक की अर्जी

पति और पत्नी की बीच यदि सुलह की कोई गुंजाइश नहीं है तो दोनों तलाक की अर्जी डाल सकते हैं।

Credit: istock

कोर्ट देता है छह महीने का समय

फैमिली कोर्ट मे तलाक की अर्जी डालने के बाद कोर्ट छह महीने का समय देता है। इस दौरान पति और पत्नी अर्जी वापस ले सकते है। पति-पत्नी चाहे तो छह महीने की अवधि को कम करने के लिए भी अर्जी दायर कर सकते हैं।

Credit: istock

18 महीने में दूसरी याचिका

फैमिली कोर्ट में पहली याचिका डालने के 18 महीने के अंदर दूसरी याचिका डाल सकते हैं। 18 महीने के अंदर दूसरा प्रस्ताव न लाने पर अदालत तलाक का आदेश पारित नहीं करती है।

Credit: istock

लगाया जाता है जुर्माना

18 महीने से ज्यादा वक्त होने पर एक बार फिर पहली याचिका डालनी होगी। दूसरी याचिका के दौरान कोई एक पक्ष अर्जी वापस लेता है तो जुर्माना लगाया जा सकता है।

Credit: istock

जांच परख के बाद आदेश होता है पारित

अदालत जब तक पूरी तरह से सहमत न हो कि पति-पत्नी के बीच समझौता नहीं हो सकता तब तक आदेश पारित नहीं होता। जांच-परख के बाद कोर्ट अंतिम चरण में तलाक का आदेश पारित कर सकता है।

Credit: istock

तैयार रखें ये दस्तावेज

तलाक के लिए शादी का प्रमाण पत्र, पति-पत्नी का पता, परिवार की जानकारी, शादी की फोटोग्राफ, तीन साल के आयकर दस्तावेज, सैलेरी स्लिप, संपत्ति का विवरण, एक साल से अलग रहने के सबूत देने होंगे।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: अगर आधार में कराना चाहते हैं मोबाइल नबंर अपडेट, तो ये रहा आसान तरीका