Aug 27, 2023
चार्जिंग के वक्त लैपटॉप में आग लगने की शिकायतें आजकल आम हो गई हैं।
Credit: Istock
लैपटॉप में आग लगने के कई कारण होते हैं लेकिन सबसे अहम कारण होता है चार्जिंग की गलती।
Credit: Istock
इसलिए ये जानना बेहद जरूरी है कि किन गलतियों की वजह से लैपटॉप में आग लगती है।
Credit: Istock
कभी भी लैपटॉप को ओवर चार्ज न करें। जब लैपटॉप चार्ज हो जाए तो स्विज बंद कर दें। वरना आग लगने की घटना हो सकती है।
Credit: Istock
चार्जर को लैपटॉप में लगाकर अपना काम ना करें। ऐसा करने से लैपटॉप जल्दी गर्म होता है और आग की घटना हो सकती है।
Credit: Istock
चार्जर का स्विच तभी ऑन रखें जब वह लैपटॉप को चार्ज कर रहा है। अगर चार्जर लैपटॉप से अलग है और स्विच ऑन है तो आग लग सकती है।
Credit: Istock
लैपटॉप को चार्ज करते समय ध्यान रखें कि चार्जर को बिस्तर पर न रखें।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स