कोहिनूर की चमक को टक्कर देते हैं ये हीरे, कीमत उड़ा देगी होश

Rohit Ojha

Oct 11, 2023

​चर्चित कोहिनूर हीरा

दुनिया में कई तरह के हीरे मौजूद हैं, लेकिन सबसे चर्चित हीरा कोहिनूर है।

Credit: iStock

कीमती हीरा

हालांकि, इसके अलावा भी कई ऐसे हीरे हैं, जिनकी कीमत सुन आप हैरान रह जाएंगे।

Credit: iStock

हीरे की कीमत

हालांकि, इसके अलावा भी कई ऐसे हीरे हैं, जिनकी कीमत सुन आप हैरान रह जाएंगे।

Credit: iStock

सबसे अनोखा हीरा

कोहिनूर फिलहाल ब्रिटेन में है। भारत का यह हीरा पूरी दुनिया में सबसे अनोखा माना जाता है।

Credit: iStock

कलिनन हीरा

दूसरे नंबर पर है 3106 कैरेट का कलिनन हीरा है। इसकी कीमत 400 मिलियन डॉलर के आसपास है।

Credit: iStock

द होप हीरा

तीसरे नंबर पर द होप हीरा है। यह 45.52 कैरेट का और इसकी कीमत फिलहाल ये 350 मिलियन डॉलर है।

Credit: iStock

डी बीयर्स कैंटेनरी

चौथे नंबर पर है डी बीयर्स कैंटेनरी है। ये हीरा 237.85 कैरेट का और कीमत 90 मिलियन डॉलर के आसपास है।

Credit: iStock

​पिंक स्टार हीरा

पांचवें नंबर के हीरे की बात करें तो इसका नाम पिंक स्टार है। इसकी कीमत करीब 71.2 मिलियन डॉलर है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ऐसे फ्रीज में हो जाता है ब्लास्ट, आपकी ये छोटी गलतियां बन जाती हैं जानलेवा

ऐसी और स्टोरीज देखें