Feb 12, 2023
BY: Medha Chawlaसबसे पहले अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सएप नंबर 8976862090 सेव करें।
Credit: iStock
अब अपने को व्हाट्सएप ओपन करें और फिर एलआईसी ऑफ इंडिया व्हाट्सएप चैट बॉक्स को सर्च करने के बाद ओपन करें।
Credit: iStock
अब एलआईसी ऑफ इंडिया के चैट बॉक्स में 'Hi' लिखकर भेजें।
Credit: iStock
इसके बाद आपको चुनने के लिए 11 ऑप्शन मिलेंगे।
Credit: iStock
सर्विसेस के चयन के लिए ऑप्शन नंबर के साथ चैट में उत्तर दें।
Credit: iStock
इसके बाद जरूरी डिटेल एलआईसी की ओर से व्हाट्सएप चैट में शेयर की जाएगी।
Credit: iStock
हमेशा ध्यान रखें कि आप अपने रजिस्टर्ड नंबर से ही मैसेज करें।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स