Nov 14, 2022

10 साल पहले बने आधार कार्ड को अपडेट करना हुआ जरूरी, ये रहा तरीका

दीपक पोखरिया

सबसे पहले uidai.gov.in पर जाएं

आधार अपडेट कराने के लिए सबसे पहले uidai.gov.in पर जाएं।

Credit: iStock

डेमोग्राफिक डेटा करें अपडेट

इसके बाद 'माय आधार' टैब में डेमोग्राफिक डेटा अपडेट करें और स्टेटस चेक करें।

Credit: iStock

'लॉगिन' पर करना होगा क्लिक

अब आपको दूसरी वेबसाइट पर रीडायरेक्ट किया जाएगा, जो https://myaadhaar.uidai.gov.in है। यहां आपको 'लॉगिन' पर क्लिक करना होगा।

Credit: iStock

अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालें

अब आपको अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड डालना होगा। इसके बाद ओटीपी भेजें पर क्लिक करें। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।

Credit: iStock

'अपडेट आधार ऑनलाइन' चुनें

लॉग इन करने के बाद अब आप 'अपडेट आधार ऑनलाइन' चुनें। इसके बाद निर्देश पढ़ें और 'प्रोसीड टू अपडेट आधार' पर क्लिक करें।

Credit: iStock

'प्रोसीड टू अपडेट आधार' पर करें क्लिक

इसके बाद वह डेटा फील्ड चुनें, जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं। ध्यान रखें कि आपको आधार कार्ड में अपडेट किए जाने वाले नए पते का प्रमाण अपलोड करना होगा। फिर 'प्रोसीड टू अपडेट आधार' पर क्लिक करें।

Credit: iStock

एड्रेस अपडेट के लिए 50 रुपए का करना होगा पेमेंट

डिटेल सही होने पर अनुरोध सबमिट करें। इसके बाद आपको पेमेंट पोर्टल पर रीडायरेक्ट किया जाएगा। एड्रेस अपडेट करने के लिए आपको 50 रुपए का तुरंत ऑनलाइन पेमेंट करना होगा।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: क्या है बाल आधार कार्ड, कैसे करें अप्लाई