Oct 4, 2024

कैसे पढ़ते हैं पानी के मीटर की रीडिंग, एक यूनिट का मतलब इतने लीटर

Pawan Mishra

पानी का बिल

बिजली का इस्तेमाल करने के साथ-साथ पानी का इस्तेमाल करने के लिए भी बिल का भुगतान करना पड़ता है।

Credit: iStock

क्या आप जानते हैं?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि पानी के मीटर की रीडिंग कैसे पढ़ी जाती है और इसकी एक यूनिट का मतलब क्या है?

Credit: iStock

​पानी का मीटर और घड़ी

पानी का मीटर भी गोल होता है और इसके बीच में चौकोर डायल बना होता है। कुछ पानी के मीटर दिखने में घड़ी जैसे होते हैं।

Credit: iStock

बाएं से दाएं

पानी का मीटर पढ़ना भी बहुत ही आसान होता है और इसे भी बाईं से दाईं तरफ पढ़ा जाता है और लाल अक्षरों को नहीं पढ़ना होता है।

Credit: iStock

दो लाल सूइयां

मीटर में दो लाल सूइयां भी होती हैं। इसमें से एक छोटी और एक बड़ी सुई होती है। बड़ी सुई एक लीटर दर्शाती है।

Credit: iStock

ऐसे पढ़ें रीडिंग

सबसे पहले मीटर के चौकोर डायल में मौजूद अंक को नोट कर लें। इसके बाद देखें छोटी सुई किस अंक पर है और इस नंबर को 0.1 से मल्टीप्लाई कर दें।

Credit: iStock

इसके बाद

इसके बाद देखें बड़ी सुई किस अंक पर है और इसे 0.01 से मल्टीप्लाई कर दें। अब आपके पास जो अंक आने उन्हें जोड़ लें। उदाहरण के लिए चौकोर डायल में 5, छोटी सुई से 0.8 और बड़ी सुई से 0.03 प्राप्त हुआ है।

Credit: iStock

इतना लीटर

इस तरह जोड़ने पर आपको 5.83 मीटर क्यूबिक बिल मिलेगा। इसका मतलब ये है कि महीने भर में आपने 5830 लीटर पानी इस्तेमाल किया है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: कॉकरोच ने मचाया आतंक, एक बार अपनाएं ये टिप्स, फिर नहीं आयेंगे नजर