Oct 4, 2024
बिजली का इस्तेमाल करने के साथ-साथ पानी का इस्तेमाल करने के लिए भी बिल का भुगतान करना पड़ता है।
Credit: iStock
लेकिन क्या आप जानते हैं कि पानी के मीटर की रीडिंग कैसे पढ़ी जाती है और इसकी एक यूनिट का मतलब क्या है?
Credit: iStock
पानी का मीटर भी गोल होता है और इसके बीच में चौकोर डायल बना होता है। कुछ पानी के मीटर दिखने में घड़ी जैसे होते हैं।
Credit: iStock
पानी का मीटर पढ़ना भी बहुत ही आसान होता है और इसे भी बाईं से दाईं तरफ पढ़ा जाता है और लाल अक्षरों को नहीं पढ़ना होता है।
Credit: iStock
मीटर में दो लाल सूइयां भी होती हैं। इसमें से एक छोटी और एक बड़ी सुई होती है। बड़ी सुई एक लीटर दर्शाती है।
Credit: iStock
सबसे पहले मीटर के चौकोर डायल में मौजूद अंक को नोट कर लें। इसके बाद देखें छोटी सुई किस अंक पर है और इस नंबर को 0.1 से मल्टीप्लाई कर दें।
Credit: iStock
इसके बाद देखें बड़ी सुई किस अंक पर है और इसे 0.01 से मल्टीप्लाई कर दें। अब आपके पास जो अंक आने उन्हें जोड़ लें। उदाहरण के लिए चौकोर डायल में 5, छोटी सुई से 0.8 और बड़ी सुई से 0.03 प्राप्त हुआ है।
Credit: iStock
इस तरह जोड़ने पर आपको 5.83 मीटर क्यूबिक बिल मिलेगा। इसका मतलब ये है कि महीने भर में आपने 5830 लीटर पानी इस्तेमाल किया है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More