Jun 17, 2023

BY: Medha Chawla

​कार का AC नहीं कर रहा काम, इन टिप्स को फॉलो करके मिलने लगेगी फटाफट कूलिंग

धूप में कार को न करें पार्क

कार को हमेशा किसी ठंडी जगह पर ही पार्क करना चाहिए। ऐसा करने से कार का एसी ठीक तरह से काम करता है।

Credit: iStock

कार का एसी कंडेनसर रेगुलर साफ होना चाहिए।

Credit: iStock

Hindu Boy Names

रीसर्क्युलेशन मोड को करें ऑन

कार का एसी ऑन करने के बाद ठंडी हवा मिलने पर रीसर्क्युलेशन मोड को ऑन करना चाहिए।

Credit: iStock

रेगुलर कराएं ​कार के एसी की सर्विस

कार के एसी की सर्विस समय पर होनी चाहिए। एसी की सर्विसिंग कराने से क्षमता बढ़ती है।

Credit: iStock

​एसी चलाने पर कार की सभी विंडो करें बंद

जब भी कार का एसी चल रहा हो तो कार की सभी विंडो पूरी तरह से बंद होनी चाहिए।

Credit: iStock

​एसी के टेंपरेचर को ऑप्टिम लेवल पर करें सेट

टेंपरेचर सेटिंग कम होने पर कार का एसी ज्यादा सही कूलिंग देता है।

Credit: iStock

फिल्टर को रखें साफ

कार के एसी फिल्टर को साफ रखना चाहिए। अगर फिल्टर ज्यादा गंदा हो गया है तो उसे चेंज कर लेना चाहिए।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Railway ट्रैक और Rail लाइन दोनों एक ही नहीं होते, जान लें अंतर

ऐसी और स्टोरीज देखें