Dec 20, 2022
BY: Medha Chawlaसबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट indianrail.gov.in पर जाना होगा।
Credit: iStock
वेबसाइट indianrail.gov.in पर आने के बाद यहां पर आपको अपने 10 नंबर का पीएनआर दर्ज करना होगा।
Credit: iStock
10 नंबर का पीएनआर नंबर दर्ज करने के बाद आपको सब्मिट पर क्लिक करना होगा।
Credit: iStock
पीएनआर नंबर सब्मिट करने के बाद आपको अपने टिकट के बारे में जानकारी मिल जाएगी।
Credit: iStock
आप railyatri.in, checkpnrstatusirctc.in, trainspnrstatus.com और confirmtkt.com जैसी वेबसाइटों से भी अपने पीएनआर नंबर की जांच कर सकते हैं।
Credit: iStock
इसके अलावा आप अपने मोबाइल से 139 नंबर पर कॉल करके पीएनआर स्टेटस जान सकते हैं।
Credit: iStock
मोबाइल में PNR लिखने के बाद 5888 या 139 या 5676747 या 57886 पर एसएमएस भेजकर भी आप अपना पीएनआर नंबर चेक कर सकते हैं।
Credit: iStock
पीएनआर का मतलब होता है पैसेंजर नेम रिकॉर्ड। ये 10 अंकों वाला नंबर होता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स