Dec 20, 2022

BY: Medha Chawla

अब PNR नंबर चेक करने में नहीं होगी झंझट, यहां जानिए सबसे आसान तरीका

सबसे पहले वेबसाइट indianrail.gov.in पर जाएं

सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट indianrail.gov.in पर जाना होगा।

Credit: iStock

पीएनआर नंबर करें दर्ज

वेबसाइट indianrail.gov.in पर आने के बाद यहां पर आपको अपने 10 नंबर का पीएनआर दर्ज करना होगा।

Credit: iStock

सब्मिट पर करें क्लिक

10 नंबर का पीएनआर नंबर दर्ज करने के बाद आपको सब्मिट पर क्लिक करना होगा।

Credit: iStock

टिकट के बारे में मिलेगी जानकारी

पीएनआर नंबर सब्मिट करने के बाद आपको अपने टिकट के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

Credit: iStock

इन वेबसाइट्स से भी चेक कर सकते हैं PNR

आप railyatri.in, checkpnrstatusirctc.in, trainspnrstatus.com और confirmtkt.com जैसी वेबसाइटों से भी अपने पीएनआर नंबर की जांच कर सकते हैं।

Credit: iStock

139 नंबर पर कॉल करके भी चेक कर सकते हैं PNR

इसके अलावा आप अपने मोबाइल से 139 नंबर पर कॉल करके पीएनआर स्टेटस जान सकते हैं।

Credit: iStock

मोबाइल से मैसेज भेजकर भी चेक कर सकते हैं PNR

मोबाइल में PNR लिखने के बाद 5888 या 139 या 5676747 या 57886 पर एसएमएस भेजकर भी आप अपना पीएनआर नंबर चेक कर सकते हैं।

Credit: iStock

10 अंकों का होता है PNR नंबर

पीएनआर का मतलब होता है पैसेंजर नेम रिकॉर्ड। ये 10 अंकों वाला नंबर होता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: SBI Fastag: एसबीआई फास्टैग कैसे और कहां से खरीदें

ऐसी और स्टोरीज देखें