Jan 21, 2023
BY: Medha Chawlaसबसे पहले आईआरसीटीसी का ऐप ओपन करके अपनी आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
Credit: iStock
अब मोबाइल स्क्रीन पर नीचे होम के बाद माय अकाउंट का ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक करें।
Credit: iStock
इसके बाद अब माय मास्टर लिस्ट पर क्लिक करें। आपको टिकट बुक कराने से पहले मास्टर लिस्ट बनानी होगी।
Credit: iStock
मास्टर लिस्ट पर क्लिक करने के बाद इसके बाद Add Passenger पर क्लिक करें।
Credit: iStock
अब पैसेंजर की डिटेल को भरें। अब पैसेंजर की डिटेल सेव हो जाएगी और आपको दिखने लगेगी।
Credit: iStock
टिकट बुकिंग के समय माय पैसेंजर्स लिस्ट पर जाकर इसे सीधे कनेक्ट कर दें।
Credit: iStock
फिर पेमेंट ऑप्शन में से कोई एक ऑप्शन चुनकर पेमेंट कर दें।
Credit: iStock
अब आपका टिकट का टिकट बुक हो गया है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स