Nov 30, 2022

Ola Bike से करना चाहते हैं राइड, तो 2 मिनट में ऐसे करें बुक

दीपक पोखरिया

मोबाइल में डाउनलोड करें ओला ऐप

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में ओला ऐप डालना होगा, जिसे ऐप गूगल प्ले स्टोर या फिर आईओएस स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Credit: iStock

ओला ऐप में खुद को करें रजिस्टर

इसके बाद अपने फोन में ओला ऐप को ओपन कर खुद को रजिस्टर करें। इसके लिए आपको अपने फोन नंबर और ईमेल ईडी की जरूरत होती है।

Credit: Ola

ओला ऐप में रजिस्टर होने के बाद कर सकेंगे बुकिंग

वेरिफिकेशन के लिए आपको मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, जो आपको यहां डालना होगा। इसके बाद अब आप ओला ऐप में रजिस्टर कर चुके हैं और अब आप ओला बाइक को बुक करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

Credit: Ola

ओला बाइक के लिए डालें पिकअप और ड्राप लोकेशन

अब आपको अपनी पिकअप और ड्राप लोकेशन दर्ज करनी होगी। इसके बाद आपको आसपास में मौजूद ओला कैब्स के अलावा ओला बाइक्स भी नजर आएंगी। साथ ही उनका किराया भी दिखेगा।

Credit: Ola

अब ओला बाइक को करें कंफर्म

इसके बाद आपको ओला बाइक पर क्लिक कर अपने लिए ओला बाइक कंफर्म करनी होगी। साथ पेमेंट का ऑप्शन भी सेलेक्ट करना होगा।

Credit: Ola

बाइक कंफर्म होते ही मोबाइल पर आएगा ओटीपी

ओला बाइक कंफर्म होते ही आपके पास एक ओटीपी आएगा, जो आपको राइडर को देना होगा। साथ ही आपको ओला बाइक का नंबर और राइडर का मोबाइल नंबर भी मिलेगा।

Credit: iStock

ओला बाइक के साथ आपकी लोकेशन पर पहुंचेगा राइडर

बाइक कंफर्म होने के कुछ ही मिनटों में ओला राइडर बाइक के साथ आपकी लोकेशन पर मिलेगा।

Credit: Ola

Thanks For Reading!

Next: घर बैठे मिलेगा Airtel का अपनी पसंद का VIP number, इस लिंक की मदद से करें एप्लाई