Nov 19, 2022

घर बैठे-बैठे बनवाएं अपना पासपोर्ट, ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई

दीपक पोखरिया

​www.passportindia.gov.in पर जाएं​

ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको पासपोर्ट सेवा की ऑफिशियल वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद खुद को सबसे पहले रजिस्टर करना होगा।

Credit: iStock

​सभी जरूरी जानकारी करें दर्ज​

फिर इसके बाद यहां आपको अपना नाम, घर के पास का पासपोर्ट ऑफिस, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, डेट ऑफ बर्थ और लॉगिन आईडी जैसी जानकारी दर्ज करनी होगी।

Credit: iStock

​अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्ट पर करें क्लिक​

फिर इसके बाद पासपोर्ट सेवा ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर आपको कंटिन्यू ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद फिर अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्ट क्लिक करना होगा।

Credit: iStock

​सब चीज भरने के बाद सब्मिट ऑप्शन पर करें क्लिक​

इसके बाद क्लिक हेयर टू फिल ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर अगले पेज पर क्लिक करें और सारी जानकारी सही तरीके से भरें। सब चीज भरने के बाद सब्मिट ऑप्शन पर क्लिक करें।

Credit: iStock

You may also like

मौत के बाद भी सेफ रहेगा गूगल में आपका डे...
Delhi, Noida में यहां मिलेंगे किराये पर ...

​ऑनलाइन पेमेंट ऑप्शन पर करें क्लिक​

इसके बाद सेव किए/सबमिट किए गए एप्लिकेशन पर जाएं। फिर इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।

Credit: iStock

​अपॉइंटमेंट डेट को चुनें​

फिर अपने घर के पास के पासपोर्ट ऑफिस की अपॉइंटमेंट डेट डालें। इसके बाद पे एंड बुक अपॉइंटमेंट डेट को चुनें और एप्लीकेशन फॉर्म की रिसिप्ट का प्रिंट ले लें।

Credit: iStock

​सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ पहुंचे पासपोर्ट ऑफिस​

फिर अपॉइंटमेंट वाले दिन पासपोर्ट ऑफिस सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ पहुंचे। फिर बाद में आपका पुलिस वेरिफिकेशन होगा। पुलिस वेरिफिकेशन सही होने के बाद पासपोर्ट स्पीड पोस्ट से आपके घर आएगा।

Credit: iStock

​पासपोर्ट न आने पर पहुंचे पासपोर्ट ऑफिस​

अगर आपका पासपोर्ट आपके घर नहीं पहुंचता है तो आप पासपोर्ट ऑफिस जाकर पता कर सकते हैं। कभी-कभी पासपोर्ट न मिलने पर वह पासपोर्ट ऑफिस से भी मिलता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मौत के बाद भी सेफ रहेगा गूगल में आपका डेटा, फॉलो करें ये टिप्स

ऐसी और स्टोरीज देखें