Nov 16, 2022

Google Play ने भारत में शुरू की UPI ऑटो-पे पेमेंट सर्विस, जानें इसके फायदे

दीपक पोखरिया

समय पर कर सकेंगे पेमेंट

गूगल प्ले के यूपीआई ऑटो-पे के जरिए यूजर्स समय पर पेमेंट कर सकते हैं। साथ ही इससे यूजर्स लेट फीस या पेनल्टी जैसे चार्ज से भी बच सकेंगे।

Credit: Google

पेमेंट को कर सकेंगे कस्टमाइज

गूगल प्ले के यूपीआई ऑटो-पे की मदद से यूजर्स पेमेंट को कस्टमाइज कर सकते हैं। साथ ही यूजर्स अपनी सुविधा के मुताबकि पेमेंट को महीने, तीन महीने, छह महीने या फिर सालाना के रूप में भी सेट कर सकते हैं।

Credit: iStock

पेमेंट में कर सकेंगे बदलाव

गूगल प्ले के यूपीआई ऑटो-पे की मदद से यूजर्स पेमेंट में जब चाहे बदलाव कर सकते हैं। साथ ही यूजर्स सेट की गई पेमेंट को कभी भी कैंसिल कर सकते हैं।

Credit: iStock

पेमेंट करने का आसान और सुरक्षित तरीका

गूगल प्ले के यूपीआई ऑटो-पे पेमेंट करने का आसान और सुरक्षित तरीका है। साथ ही ये कैशलेस ट्रांजेक्शन को भी बढ़ावा देता है।

Credit: iStock

सब्सक्रिप्शन एक्टिव होने पर अपने आप होगी पेमेंट

गूगल प्ले के यूपीआई ऑटो-पे एक्टिव होने पर यूजर्स को खुद पेमेंट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सब्सक्रिप्शन रिन्यू होने पर यूजर के बैंक अकाउंट से रकम अपने आप कट जाएगी।

Credit: iStock

सभी तरह के ऐप्स को करेगा सपोर्ट

गूगल प्ले का यूपीआई ऑटो-पे गूगल पे, पेटीएम, ऐमजॉन और दूसरे इस तरह के ऐप्स को सपोर्ट करेगा। साथ ही ये किसी यूपीआई बेस्ड ऐप के साथ आसानी से सब्सक्रिप्शंस के लिए पेमेंट करने के लिए डिजाइन किया गया है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: IRCTC पर ध्यान से बुक करें रेल टिकट, कैंसिल करने पर होगा बड़ा नुकसान