Nov 16, 2022
गूगल प्ले के यूपीआई ऑटो-पे के जरिए यूजर्स समय पर पेमेंट कर सकते हैं। साथ ही इससे यूजर्स लेट फीस या पेनल्टी जैसे चार्ज से भी बच सकेंगे।
Credit: Google
गूगल प्ले के यूपीआई ऑटो-पे की मदद से यूजर्स पेमेंट को कस्टमाइज कर सकते हैं। साथ ही यूजर्स अपनी सुविधा के मुताबकि पेमेंट को महीने, तीन महीने, छह महीने या फिर सालाना के रूप में भी सेट कर सकते हैं।
Credit: iStock
गूगल प्ले के यूपीआई ऑटो-पे की मदद से यूजर्स पेमेंट में जब चाहे बदलाव कर सकते हैं। साथ ही यूजर्स सेट की गई पेमेंट को कभी भी कैंसिल कर सकते हैं।
Credit: iStock
गूगल प्ले के यूपीआई ऑटो-पे पेमेंट करने का आसान और सुरक्षित तरीका है। साथ ही ये कैशलेस ट्रांजेक्शन को भी बढ़ावा देता है।
Credit: iStock
गूगल प्ले के यूपीआई ऑटो-पे एक्टिव होने पर यूजर्स को खुद पेमेंट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सब्सक्रिप्शन रिन्यू होने पर यूजर के बैंक अकाउंट से रकम अपने आप कट जाएगी।
Credit: iStock
गूगल प्ले का यूपीआई ऑटो-पे गूगल पे, पेटीएम, ऐमजॉन और दूसरे इस तरह के ऐप्स को सपोर्ट करेगा। साथ ही ये किसी यूपीआई बेस्ड ऐप के साथ आसानी से सब्सक्रिप्शंस के लिए पेमेंट करने के लिए डिजाइन किया गया है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More