​हर रोज जाम हो जाता है किचन का सिंक, अपनाएं ये ट्रिक्स फिर कभी नहीं होंगे परेशान

Rohit Ojha

Jan 7, 2024

​किचन का सिंक

किचन में लगा सिंक अगर खराब हो जाए, तो पूरी रसोई का काम ठप हो जाता है।

Credit: iStock

कैसे जाम हो जाता है सिंक

बर्तन धोते वक्त कई सारी चीजें सिंक के पाइप में चली जाती हैं और यह जाम हो जाता है।

Credit: iStock

उबलता हुआ पानी

अगर पाइप जाम हो गया है, तो आप उबलते हुए पानी को धार बनाते हुए सिंक में डालें।

Credit: iStock

बेकिंग सोडा

इससे सारी गंदगी निकल जाती है। आप चाहें तो इस पानी में 1 चम्मच बेकिंड सोडा भी मिला सकते हैं।

Credit: iStock

आधा कप सिरका

अगर गर्म पानी के बावजूद सिंक ठीक ना हो तो आप 1 बाउल पानी में आधा कप सिरका और बॉक्स पाउडर डाल दें।

Credit: iStock

घोल को सिंक में डालें

इस घोल को सिंक में डालें और 1 घंटे बाद सिंक में 1 बाल्टी पानी डाल दें। ऐसा करने से सिंक साफ हो जाएगा।

Credit: iStock

इस बात का रखें ध्यान

इन दोनों टिप्स के साथ-साथ इस बात का भी ख्याल रखें कि सिंक में खाना ना फंसे।

Credit: iStock

साफ हो जाता है सिंक

इन दोनों तरीकों से आप आसानी से अपने किचन के सिंक में जमा हो रहे पानी को साफ कर सकते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मटर छीलने में छूट जाते हैं पसीने, अपनाएं ये घरेलू तरीका तुरंत निपट जाएगा काम

ऐसी और स्टोरीज देखें