May 9, 2024
गलती से भी किचन या घर में मौजूद इलेक्ट्रिक स्विच व अप्लायंसेस को ऑन न करें।
Credit: iStock
किचन व घर की खिड़कियां व दरवाजे खोल दें। रेग्युलेटर को चैक करें ऑन है तो उसे तुरंत बंद कर दें।
Credit: iStock
रेग्युलेटर बंद करने पर भी गैस लीक हो रही हो तो उसे निकालकर सेफ्टी कैप लगा दें।
Credit: iStock
नॉब को भी अच्छे से चैक करें। गैस को बाहर निकालने के लिए फैन आदि न चलाएं।
Credit: iStock
अपनी डीलर से संपर्क करें और उसे स्थिति के बारे में बताएं ताकि वह आपके पास जल्द से जल्द पहुंच सके।
Credit: iStock
घर में यदि कोई दीपक या अगरबत्ती जल रही हो तो उसे बुझा दें।
Credit: iStock
गैस के कारण आंखों में जलन हो तो उसे मसलने की जगह ठंडे पानी से धाएं।
Credit: iStock
मुंह पर कपड़ा बांधकर रखें ताकि सांस में गैस ज्यादा न जा पाए, नहीं तो समस्या हो सकती है।
Credit: iStock
किचन में लीक होकर भर गई रसोई गैस, जानें- सबसे पहले क्या करें
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स