​अंबानी स्टाइल में करना चाहते हैं शादी, जानें खाने से लेकर फुल बुकिंग का खर्च

Prashant Srivastav

Nov 14, 2023

चर्चा में जियो गार्डेन

रिलयांस समूह का जियो गार्डेन बैंकर उदय कोटक के बेटे जय कोटक की शादी को लेकर चर्चा में है।

Credit: BCCL

होंगे ये सारे समारोह

जियो गार्डन, मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में है, जहां पर जन्म दिन, पार्टी और शादी समारोह आयोजित किए जा सकते हैं

Credit: JIO

ऐसे करें बुकिंग

इवेंट मैनेजमेंट की वेबसाइट के साथ-साथ जियो गार्डेन के पोर्टल से बुकिंग की जा सकती है।

Credit: JIO

थाली की कितनी कीमत

थाली की शुरुआती कीमत शाकाहारी के लिए 800 और मांसाहारी के लिए 900 रुपये प्रति प्लेट से शुरू होती है। इसके बाद मेन्यू को देखते हुए कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है।

Credit: JIO

कितनी क्षमता

जियो गार्डन में 10,000 लोगों की क्षमता वाला बैंक्वेट हॉल है। रिपोर्ट के अनुसार 15 लाख के खर्च पर बेहतरीन सजावट और दूसरी सुविधाओं के साथ यहां शादी की जा सकती है।​

Credit: JIO

बेहतरीन पार्किंग सुविधा

जियो गार्डेन में एक साथ 2000 गाड़ियों के पार्किंग की सुविधा है।

Credit: Twitter

अमीरों की फेवरेट जगह

जियो गार्डेन मुंबई के अरबपतियों की फेवरेट जगह बना रहा है। जहां पर महंगे स्टाइल में शादियां हो रही हैं।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 6 टाइप ग्रेड के होते हैं हीरे, असली-नकली की ऐसे करें पहचान

ऐसी और स्टोरीज देखें