Nov 14, 2023
रिलयांस समूह का जियो गार्डेन बैंकर उदय कोटक के बेटे जय कोटक की शादी को लेकर चर्चा में है।
Credit: BCCL
जियो गार्डन, मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में है, जहां पर जन्म दिन, पार्टी और शादी समारोह आयोजित किए जा सकते हैं
Credit: JIO
इवेंट मैनेजमेंट की वेबसाइट के साथ-साथ जियो गार्डेन के पोर्टल से बुकिंग की जा सकती है।
Credit: JIO
थाली की शुरुआती कीमत शाकाहारी के लिए 800 और मांसाहारी के लिए 900 रुपये प्रति प्लेट से शुरू होती है। इसके बाद मेन्यू को देखते हुए कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है।
Credit: JIO
जियो गार्डन में 10,000 लोगों की क्षमता वाला बैंक्वेट हॉल है। रिपोर्ट के अनुसार 15 लाख के खर्च पर बेहतरीन सजावट और दूसरी सुविधाओं के साथ यहां शादी की जा सकती है।
Credit: JIO
जियो गार्डेन में एक साथ 2000 गाड़ियों के पार्किंग की सुविधा है।
Credit: Twitter
जियो गार्डेन मुंबई के अरबपतियों की फेवरेट जगह बना रहा है। जहां पर महंगे स्टाइल में शादियां हो रही हैं।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स