किस सायरन से पता चलता है हो गया हमला, युद्ध के समय गूंजती हैं ऐसी आवाजें

Rohit Ojha

Oct 09, 2023

​​इजराइल और फिलिस्तीन​

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष लगातार बढ़ रहा है दोनों ओर से बमबारी जारी है।

Credit: iStock

​हमले की शरुआत​

फिलिस्तीनी ग्रुप हमास ने शनिवार को 5000 रॉकेट दागते हुए इजराइल में हमले की शुरुआत की।

Credit: iStock

​इजराइल में बज रहे सायरन​

हमास के अटैक के बाद से ही इजराइल में सायरन बज रहे हैं और ये लोगों को अलर्ट कर रहे हैं।

Credit: iStock

​​सुरक्षा के लिए इस्तेमाल​

युद्ध के दौरान बार-बार गूंजने वाली आवाज इस्तेमाल नागरिकों को सुरक्षित करने के लिए किया जाता है।

Credit: iStock

You may also like

महंगी बिजली बिल से मिल जायेगा छुटकारा, स...
ऊंची बिल्डिंगों के सबसे ऊपर क्यो लगाई जा...

​​अलग-अलग आवाज​

आमतौर पर अलग-अलग परिस्थिति में अलग-अलग आवाज या टोन का इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: iStock

​पहली टोन​

एक स्वर, स्थिर रुक-रुक कर जो एक मिनट तक बजता है, ये इस बात का संकेत है कि खतरा जल्दी आने वाला है।

Credit: iStock

​दूसरी टोन​

यह एक ऐसी आवाज है जो लहराती है और जो एक मिनट की अवधि बजती है। ये वास्तव में जोखिम के होने का संकेत देती है।

Credit: iStock

​​तीसरा टोन​

यह एक स्वर जो एक मिनट तक एक ही जैसा बजता है, यह दर्शाता है कि खतरा टल गया है।

Credit: iStock

​पहली बार कब बजा था सायरन​

सितंबर 1939 में पहली बार हवाई हमले के दौरान सायरन द्वारा लंदन में चेतावनी दी गई थी।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: महंगी बिजली बिल से मिल जायेगा छुटकारा, सरकार दे रही 48 हजार रुपये

ऐसी और स्टोरीज देखें