गर्मी की वजह से क्या आपका फ्रिज भी नहीं कर रहा कूलिंग, तुरंत चेक करें ये चीज

Rohit Ojha

Jun 5, 2024

भीषण गर्मी

भीषण गर्मी के बीच बिजली से चलने वाले उपकरण कई बार काम करना बंद कर देते हैं।

Credit: iStock

रखने की जगह

अगर आपका फ्रिज कूलिंग नहीं कर रहा है, तो यह देखें कि इसे आखिर रखा कहां रखा गया है।

Credit: iStock

कहां रखें

अगर गर्म जगह पर रखा गया है, तो इसे सीधी धूप से दूर और हवादार स्थान पर रखें।

Credit: iStock

फ्रिज का वेंटिलेशन

इससे फ्रिज का वेंटिलेशन अच्छा होगा और यह कूलिंग भी ठीक ही करेगा।

Credit: iStock

दीवार से थोड़ी दूरी पर रखें

इसके अलावा, फ्रिज को दीवार से थोड़ी दूरी पर रखें, ताकि पीछे की ओर से हवा अच्छी तरह से आ सके।

Credit: iStock

कंडेंसर कॉइल

जिस साइड फ्रिज का मोटर होता है ठीक उसके बगल में कंडेंसर कॉइल भी होता है।

Credit: iStock

​बिजली अप-डाउन

कई बार बिजली अप-डाउन करती है जिसकी वजह से कंडेंसर कॉइल जल जाता है।

Credit: iStock

जल जाता है कंडेनसर कॉइल

कंडेनसर कॉइल जलने की वजह से कई बार फ्रिज ठीक से काम नहीं करता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: AC में गैस भरवाने के लिए कितने पैसे लगते हैं, रेट जान लीजिए वरना ठगे जाएंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें