Jun 5, 2024
भीषण गर्मी के बीच बिजली से चलने वाले उपकरण कई बार काम करना बंद कर देते हैं।
Credit: iStock
अगर आपका फ्रिज कूलिंग नहीं कर रहा है, तो यह देखें कि इसे आखिर रखा कहां रखा गया है।
Credit: iStock
अगर गर्म जगह पर रखा गया है, तो इसे सीधी धूप से दूर और हवादार स्थान पर रखें।
Credit: iStock
इससे फ्रिज का वेंटिलेशन अच्छा होगा और यह कूलिंग भी ठीक ही करेगा।
Credit: iStock
इसके अलावा, फ्रिज को दीवार से थोड़ी दूरी पर रखें, ताकि पीछे की ओर से हवा अच्छी तरह से आ सके।
Credit: iStock
जिस साइड फ्रिज का मोटर होता है ठीक उसके बगल में कंडेंसर कॉइल भी होता है।
Credit: iStock
कई बार बिजली अप-डाउन करती है जिसकी वजह से कंडेंसर कॉइल जल जाता है।
Credit: iStock
कंडेनसर कॉइल जलने की वजह से कई बार फ्रिज ठीक से काम नहीं करता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स