Feb 12, 2025

चार्जिंग पर लगाकर इस्तेमाल करते हैं लैपटॉप तो पड़ेगा पछताना, जानें सही तरीका

Vishal Mathel

​लैपटॉप को चार्जिंग पर लगाकर इस्तेमाल करना आमबात है, लेकिन आपको सही तरीका भी जान लेना चाहिए​

Credit: istock/Canva

​अगर बैटरी 20% से कम हो जाए, तभी चार्ज करें, बार-बार चार्जिंग से बैटरी लाइफ कम होती है​

Credit: istock/Canva

​लैपटॉप को पूरी तरह 100% चार्ज करने के बजाय 80-90% तक चार्ज करें, इससे बैटरी लाइफ बढ़ती है​

Credit: istock/Canva

​वेंटिलेशन का रखें ध्यान​

ज्यादा गर्मी बैटरी को नुकसान पहुंचाती है, इसलिए चार्जिंग के दौरान लैपटॉप को वेंटिलेशन वाली जगह पर रखें।

Credit: istock/Canva

You may also like

फ्लाइट में कितने साल के बच्चे का लगेगा ट...
फ्रिज में रखा पनीर कितने दिन तक नहीं होत...

​लगातार न करें चार्ज ​

जब लैपटॉप पूरी तरह चार्ज हो जाए, तो चार्जर हटा देना चाहिए। लगातार चार्जिंग से बैटरी पर दबाव बढ़ता है।

Credit: istock/Canva

​ओरिजनल चार्जर और एडॉप्टर का करें इस्तेमाल​

अच्छे चार्जर और ओरिजनल एडॉप्टर का उपयोग करें, लोकल चार्जर बैटरी को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

Credit: istock/Canva

​ओवरचार्ज का नुकसान​

अधिक समय तक लैपटॉप को प्लग इन रखने से बैटरी ओवरचार्ज नहीं होती, लेकिन यह हीट जनरेट कर सकता है।

Credit: istock/Canva

​परफॉर्मेंस होती है खराब​

यदि लैपटॉप ज्यादा हीट होता है तो यह इसकी परफॉर्मेंस को खराब कर सकता है। इसके अलावा ऑरिजिनल एडॉप्टर का इस्तेमाल करें।

Credit: istock/Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फ्लाइट में कितने साल के बच्चे का लगेगा टिकट, जान लें 2025 के नियम

ऐसी और स्टोरीज देखें