Feb 12, 2025
Credit: istock/Canva
Credit: istock/Canva
Credit: istock/Canva
ज्यादा गर्मी बैटरी को नुकसान पहुंचाती है, इसलिए चार्जिंग के दौरान लैपटॉप को वेंटिलेशन वाली जगह पर रखें।
Credit: istock/Canva
जब लैपटॉप पूरी तरह चार्ज हो जाए, तो चार्जर हटा देना चाहिए। लगातार चार्जिंग से बैटरी पर दबाव बढ़ता है।
Credit: istock/Canva
अच्छे चार्जर और ओरिजनल एडॉप्टर का उपयोग करें, लोकल चार्जर बैटरी को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
Credit: istock/Canva
अधिक समय तक लैपटॉप को प्लग इन रखने से बैटरी ओवरचार्ज नहीं होती, लेकिन यह हीट जनरेट कर सकता है।
Credit: istock/Canva
यदि लैपटॉप ज्यादा हीट होता है तो यह इसकी परफॉर्मेंस को खराब कर सकता है। इसके अलावा ऑरिजिनल एडॉप्टर का इस्तेमाल करें।
Credit: istock/Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स