May 29, 2024

Fastag का स्टीकर गाड़ी के शीशे पर लगाना क्या जरूरी है, जान लीजिए इससे जुड़े नियम

Rohit Ojha

​फास्टैग का इस्तेमाल

फास्टैग का इस्तेमाल भारत में चलने वाली गाड़ियों के लिए जरूरी है। इसके जरिए टोल कटता है।

Credit: iStock

विंडशील्ड पर चिपकाने को लेकर नियम

ऐसा ही एक नियम फास्टैग को विंडशील्ड पर चिपकाने को लेकर भी है, जिसे कई लोग नजरअंदाज करते हैं।

Credit: iStock

ऐसा करते हैं लोग

अक्सर आपने लोगों को देखा होगा कि वो फास्टैग स्टीकर खरीदने के बाद इसे अपनी कार पर नहीं लगाते हैं।

Credit: iStock

ऐसे करते हैं टोल का पेमेंट

जब भी टोल प्लाजा से गुजरते हैं तो गाड़ी में रखे स्टीकर को हाथ से दिखाकर ही अपना टोल का पेमेंट करते हैं।

Credit: iStock

​शीशे पर चिपकाना होता है

दरअसल फास्टैग स्टीकर का मतलब ही ये है कि इसे आपकी कार के आगे वाले शीशे पर चिपकाना होता है।

Credit: iStock

इंतजार नहीं करना पड़ता

आपकी कार के आगे बढ़ते ही ये रीड हो जाए और टोल कट जाए। इससे पीछे की गाड़ियों को भी इंतजार नहीं करना पड़ता है।

Credit: iStock

आसानी से चिपका सकते हैं

फास्टैग स्टीकर के पीछे चिपकाने वाला गम लगा होता है, सफेद रंग की लेयर को निकालने के बाद आप इसे चिपका सकते हैं।

Credit: iStock

यहां जाकर लगवा सकते हैं

अगर आपको दिक्कत हो रही है तो आप किसी शोरूम में जाकर इसे लगवा सकते हैं। वो आपका स्टीकर सही तरीके से लग जाएगा।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: कितनी शराब पीने पर पकड़ लेती है मशीन, एक-दौ पैग वाले भी बचकर रहें