इमरजेंसी में कैसे रुकता है प्लेन, क्या होता है कोई खास ब्रेक

Rohit Ojha

Jun 17, 2024

​फ्लाइट से सफर

कम समय में लंबी दूरी की यात्रा के लिए लोग फ्लाइट से सफर करना पसंद करते हैं।

Credit: iStock

​तूफानी रफ्तार

फ्लाइट तूफानी रफ्तार से उड़ान भरती है। लेकिन क्या प्लेन में भी इमरजेंसी ब्रेक होते हैं।

Credit: iStock

​दो तरह के ब्रेकिंग सिस्‍टम

रनवे पर लैंड होने वाले विमान को रोकने के लिए दो तरह के ब्रेकिंग सिस्‍टम काम करते हैं।

Credit: iStock

​थ्रस्ट रिवर्सल

पहले थ्रस्ट रिवर्सल है ब्रेकिंग है। इसे अप्लाई करते ही प्‍लेन के विंग्‍स में लगे फ्लैप खुल जाते हैं।

Credit: iStock

​ब्रेकिंग सिस्‍टम

इस ब्रेकिंग सिस्‍टम के जरिए विमान की स्‍पीड को कंट्रोल किया जाता है।

Credit: iStock

​पैडल ब्रेक

विमान की स्‍पीड कंट्रोल होने के बाद पायलट पैडल ब्रेक के जरिए प्‍लेन को रोकता है।

Credit: iStock

इमरजेंसी ब्रेक

पैडल ब्रेक के काम नहीं करने की स्थिति में पायलट इमरजेंसी ब्रेक का भी इस्‍तेमाल करते हैं।

Credit: iStock

इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्‍टम

इमरजेंसी ब्रेक दबाते ही विमान के एयर टैंक, सोलनॉइड वाल्‍ब, फ्लो कंट्रोल वाल्‍व, पेनुमेटिक सिलेंडर एक्टिव हो जाते हैं।

Credit: iStock

एयर कंप्रेस्‍ड

सॉलनॉइड वाल्‍व खुलते ही फ्लो कंट्रोल वॉल्‍ब के जरिए एयर कंप्रेस्‍ड की जाती है।

Credit: iStock

पेनुमेटिक सिलेंडर

एयर कंप्रेशन की वजह से पेनुमेटिक सिलेंडर पर दबाव प्‍लेन के टायर्स पर पड़ता है और प्लेन को रोक लिया जाता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या AC पर जमी गंदगी को पानी से धो सकते हैं, जान लीजिए जरूरी बात

ऐसी और स्टोरीज देखें