​नवरात्रि में ट्रेन में मिलेगा स्पेशल 'व्रत का खाना', ऐसे करें बुक

Rohit Ojha

Oct 14, 2023

सुविधाओं का इंतजाम

ट्रेन के सफर में रेलवे अपने पैसेंजर्स के लिए हर मुमकिन सुविधाओं का इंतजाम करती है।

Credit: iStock

यात्रियों को खास सौगात

नवरात्रि का त्योहार 15 नवंबर शुरू हो गया है। रेलवे ने व्रत रखने वाले यात्रियों को खास सौगात दी है।

Credit: iStock

स्पेशल नवरात्रि थाली

रेलवे की कंपनी IRCTC ने स्पेशल नवरात्रि थाली की घोषणा की है, इसे 'व्रत का खाना' नाम दिया गया है।

Credit: iStock

जारी किया गया है मैन्यू

अब व्रती टेंशन फ्री होकर ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं। साथ ही IRCTC ने इसका मेन्यू भी जारी कर दिया है।

Credit: iStock

96 स्टेशनों पर उपलब्ध

नवरात्रि थाली 12 अक्टूबर 2023 से कुल 96 स्टेशनों पर उपलब्ध है, इसमें आगे और ज्यादा इजाफा हो सकता है।

Credit: iStock

मेन्यू में क्या क्या?

मेन्यू की बात करें तो इस थाली में साबूदाना डाइट जैसे साबूदाना, सेंधा नमक, कुट्टू का आटा और कुछ सब्जियां हैं।

Credit: iStock

फलाहारी थाली

नवरात्रि थाली में जीरा आलू, फ्रेंच फ्राइज, साबूदाना वड़ा, फलाहारी चूड़ा, फलाहारी थाली, मलाई बर्फी शामिल है।

Credit: iStock

कैसे करें ऑर्डर

यात्री इसका लाभ IRCTC की ई कैटरिंग वेबसाइट www.ecatering.irctc.co.in पर प्री ऑर्डर के जरिए उठा सकते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया के इस देश में मिलती है सबसे अधिक छुट्टियां, भारत में कुछ ऐसा है हाल

ऐसी और स्टोरीज देखें