Mar 15, 2024
इंटरनेट प्रोटोकॉल (IP) एड्रेस एक तरह का यूनिक नंबर होता है जो इंटरनेट से कनेक्ट होने वाले डिवाइस को दिया जाता है।
Credit: iStock
इंटरनेट कनेक्शन वाले हर डिवाइस का IP एड्रेस होता है फिर चाहे वह कंप्यूटर हो, लैपटॉप हो या फिर फोन ही क्यों न हो।
Credit: iStock
IPv4 पुराना वर्जन है जिसमें सिर्फ 4 बिलियन एड्रेस ही आ सकते हैं जबकि IPv6 नया वर्जन है जिसमें खरबों एड्रेस होते हैं।
Credit: iStock
एक IP एड्रेस के जरिये ही इंटरनेट आपकी लोकेशन जानकार आपको द्वारा खोजे जा रहे डेटा का सही जवाब देता है।
Credit: iStock
पब्लिक IP एड्रेस ऐसे डिवाइस का होता है जिससे आप अपना डिवाइस कनेक्ट करते हैं। उदाहरण के लिए एक राऊटर।
Credit: iStock
दूसरी तरफ प्राइवेट IP एड्रेस ऐसे IP एड्रेस होते हैं जो क्षेत्रीय इंटरनेट नेटवर्क आपके डिवाइस को देता है।
Credit: iStock
स्टार्ट मेनू खोलकर सर्च बॉक्स में cmd टाइप करें और काला बॉक्स खुलने के बाद ipconfig /all टाइप करके एंटर दबा दें।
Credit: iStock
सेटिंग में जाकर वाईफाई सेटिंग्स में जाएं और वहां सबसे नीचे स्क्रॉल करें आपको IP एड्रेस मिल जाएगा।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More