Mar 15, 2024

​कैसे पता चलेगा आपका IP एड्रेस, जानें सबसे आसान तरीका

Pawan Mishra

IP एड्रेस

इंटरनेट प्रोटोकॉल (IP) एड्रेस एक तरह का यूनिक नंबर होता है जो इंटरनेट से कनेक्ट होने वाले डिवाइस को दिया जाता है।

Credit: iStock

​सबका होता है IP एड्रेस

इंटरनेट कनेक्शन वाले हर डिवाइस का IP एड्रेस होता है फिर चाहे वह कंप्यूटर हो, लैपटॉप हो या फिर फोन ही क्यों न हो।

Credit: iStock

​IPv4 और IPv6

IPv4 पुराना वर्जन है जिसमें सिर्फ 4 बिलियन एड्रेस ही आ सकते हैं जबकि IPv6 नया वर्जन है जिसमें खरबों एड्रेस होते हैं।

Credit: iStock

​क्या है काम?

एक IP एड्रेस के जरिये ही इंटरनेट आपकी लोकेशन जानकार आपको द्वारा खोजे जा रहे डेटा का सही जवाब देता है।

Credit: iStock

पब्लिक IP एड्रेस

पब्लिक IP एड्रेस ऐसे डिवाइस का होता है जिससे आप अपना डिवाइस कनेक्ट करते हैं। उदाहरण के लिए एक राऊटर।

Credit: iStock

प्राइवेट IP एड्रेस

दूसरी तरफ प्राइवेट IP एड्रेस ऐसे IP एड्रेस होते हैं जो क्षेत्रीय इंटरनेट नेटवर्क आपके डिवाइस को देता है।

Credit: iStock

​विंडोज पर कैसे खोजें IP एड्रेस?

स्टार्ट मेनू खोलकर सर्च बॉक्स में cmd टाइप करें और काला बॉक्स खुलने के बाद ipconfig /all टाइप करके एंटर दबा दें।

Credit: iStock

फोन में IP एड्रेस

सेटिंग में जाकर वाईफाई सेटिंग्स में जाएं और वहां सबसे नीचे स्क्रॉल करें आपको IP एड्रेस मिल जाएगा।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: दुनिया के सबसे सस्ते हेलिकॉप्टर की कितनी है कीमत, जान लीजिए रकम