Mar 14, 2024
घरेलू रसोई गैस की कीमतें आपकी जेब पर अधिक बोझ डाल रही हैं, तो आप निजात पा सकते हैं।
Credit: IOCL
इसके लिए आपको अपने घर सोलर स्टोव लाना होगा। जिससे आपको LPG की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Credit: IOCL
सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एक सोलर स्टोव डेवलप किया है।
Credit: IOCL
सोलर स्टोव का नाम सूर्य नूतन है। ये सोलर स्टोव कुकिंग के लिए शानदार है।
Credit: IOCL
सूर्य नूतन स्टोव के बेस मॉडल को खरीदने के लिए आपको करीब 12 हजार रुपये खर्च करने होंगे।
Credit: IOCL
स्टोव हाइब्रिड मोड पर भी काम करता है। सौर ऊर्जा के अलावा बिजली के अन्य स्रोतों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
Credit: IOCL
सूर्य नूतन का इन्सुलेशन डिजाइन विकिरण और धूप की गर्मी के नुकसान को कम करता है।
Credit: IOCL
इसके प्रीमियम मॉडल चार लोगों के परिवार के लिए पूरा भोजन (नाश्ता + दोपहर का भोजन + रात का खाना) बना सकता है।
Credit: IOCL
सूर्या नूतन सोलर स्टोव खरीदने के लिए आप IOCL की वेबसाइट पर बुकिंग करा सकते हैं।
Credit: IOCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स