महंगी रसोई गैस की नहीं पड़ेगी जरूरत, घर लाइए ये सरकारी सोलर स्टोव

Rohit Ojha

Mar 14, 2024

घरेलू रसोई गैस

घरेलू रसोई गैस की कीमतें आपकी जेब पर अधिक बोझ डाल रही हैं, तो आप निजात पा सकते हैं।

Credit: IOCL

​सोलर स्टोव

इसके लिए आपको अपने घर सोलर स्टोव लाना होगा। जिससे आपको LPG की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Credit: IOCL

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन

सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एक सोलर स्टोव डेवलप किया है।

Credit: IOCL

सूर्य नूतन

सोलर स्टोव का नाम सूर्य नूतन है। ये सोलर स्टोव कुकिंग के लिए शानदार है।

Credit: IOCL

कीमत

सूर्य नूतन स्टोव के बेस मॉडल को खरीदने के लिए आपको करीब 12 हजार रुपये खर्च करने होंगे।

Credit: IOCL

​हाइब्रिड मोड

स्टोव हाइब्रिड मोड पर भी काम करता है। सौर ऊर्जा के अलावा बिजली के अन्य स्रोतों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Credit: IOCL

​इन्सुलेशन डिजाइन

सूर्य नूतन का इन्सुलेशन डिजाइन विकिरण और धूप की गर्मी के नुकसान को कम करता है।

Credit: IOCL

चार लोगों के परिवार का खाना​

इसके प्रीमियम मॉडल चार लोगों के परिवार के लिए पूरा भोजन (नाश्ता + दोपहर का भोजन + रात का खाना) बना सकता है।

Credit: IOCL

IOCL

सूर्या नूतन सोलर स्टोव खरीदने के लिए आप IOCL की वेबसाइट पर बुकिंग करा सकते हैं।

Credit: IOCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: वंदे भारत नहीं ये है देश की सबसे तेज ट्रेन, जानें कितनी है स्पीड

ऐसी और स्टोरीज देखें