Jan 14, 2025

क्या घर का इंवर्टर बढ़ा रहा है बिजली बिल, ये तरीका देगा राहत

Vishal Mathel

​इन्वर्टर की क्षमता का सही चयन करें​

घर की जरूरत से ज्यादा क्षमता वाला इन्वर्टर लगाने से बिजली की खपत बढ़ती है। अपनी जरूरत के हिसाब से इन्वर्टर चुनें।

Credit: istock

​बैटरी की स्थिति देखें ​

पुरानी या खराब बैटरी ज्यादा चार्ज लेने के कारण बिजली का बिल बढ़ा सकती है। समय-समय पर बैटरी की जांच करें और जरूरत हो तो नई लगवाएं।

Credit: istock

​ओवरलोड से बचें​

इन्वर्टर से जुड़े उपकरणों की कुल खपत इन्वर्टर की क्षमता से अधिक न हो। ओवरलोडिंग से इन्वर्टर और बैटरी पर दबाव बढ़ता है, जिससे बिजली ज्यादा खर्च होती है।

Credit: istock

​लोकेशन और वेंटिलेशन सही रखें​

इन्वर्टर और बैटरी को हवादार जगह पर रखें। ज्यादा गर्मी की वजह से बैटरी चार्ज करने में अधिक बिजली लगती है।

Credit: istock

You may also like

1 लीटर तेल-घी, वजन में क्यों नहीं होते 1...
बड़े काम का है ये AI चैटबॉट, आधार कार्ड ख...

​इन्वर्टर का सही ब्रांड और टेक्नोलॉजी चुनें​

सस्ते और घटिया क्वालिटी के इन्वर्टर ज्यादा बिजली खर्च करते हैं। अच्छी क्वालिटी और एडवांस टेक्नोलॉजी वाले इन्वर्टर का उपयोग करें।

Credit: istock

​चार्जिंग मोड की निगरानी करें​

इन्वर्टर अक्सर बैटरी चार्ज करने में बिजली खर्च करता है। यह देखें करें कि बैटरी पूरी तरह से चार्ज हो चुकी है और इन्वर्टर अनावश्यक चार्जिंग न करे।

Credit: istock

​इन्वर्टर को नियमित रूप से सर्विस कराएं​

समय-समय पर इन्वर्टर की सर्विस करवाने से यह अच्छे से काम करेगा और अतिरिक्त बिजली की खपत नहीं करेगा।

Credit: istock

​इन्वर्टर का इस्तेमाल समझदारी से करें​

बिजली जाने पर ही इन्वर्टर का इस्तेमाल करें। गैर जरूरी उपकरणों को बंद करें। इन्वर्टर पर जुड़े उपकरण जैसे LED बल्ब और एनर्जी एफिशियंट पंखे का उपयोग करें। ये कम बिजली की खपत करते हैं।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 1 लीटर तेल-घी, वजन में क्यों नहीं होते 1 किलो, खरीदने से पहले समझें हिसाब-किताब

ऐसी और स्टोरीज देखें