Jan 14, 2025
घर की जरूरत से ज्यादा क्षमता वाला इन्वर्टर लगाने से बिजली की खपत बढ़ती है। अपनी जरूरत के हिसाब से इन्वर्टर चुनें।
Credit: istock
पुरानी या खराब बैटरी ज्यादा चार्ज लेने के कारण बिजली का बिल बढ़ा सकती है। समय-समय पर बैटरी की जांच करें और जरूरत हो तो नई लगवाएं।
Credit: istock
इन्वर्टर से जुड़े उपकरणों की कुल खपत इन्वर्टर की क्षमता से अधिक न हो। ओवरलोडिंग से इन्वर्टर और बैटरी पर दबाव बढ़ता है, जिससे बिजली ज्यादा खर्च होती है।
Credit: istock
इन्वर्टर और बैटरी को हवादार जगह पर रखें। ज्यादा गर्मी की वजह से बैटरी चार्ज करने में अधिक बिजली लगती है।
Credit: istock
सस्ते और घटिया क्वालिटी के इन्वर्टर ज्यादा बिजली खर्च करते हैं। अच्छी क्वालिटी और एडवांस टेक्नोलॉजी वाले इन्वर्टर का उपयोग करें।
Credit: istock
इन्वर्टर अक्सर बैटरी चार्ज करने में बिजली खर्च करता है। यह देखें करें कि बैटरी पूरी तरह से चार्ज हो चुकी है और इन्वर्टर अनावश्यक चार्जिंग न करे।
Credit: istock
समय-समय पर इन्वर्टर की सर्विस करवाने से यह अच्छे से काम करेगा और अतिरिक्त बिजली की खपत नहीं करेगा।
Credit: istock
बिजली जाने पर ही इन्वर्टर का इस्तेमाल करें। गैर जरूरी उपकरणों को बंद करें। इन्वर्टर पर जुड़े उपकरण जैसे LED बल्ब और एनर्जी एफिशियंट पंखे का उपयोग करें। ये कम बिजली की खपत करते हैं।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स