Jun 25, 2023
एयरोप्लेन में यहां बैठते हैं पायलट, नजारा देख नहीं होगा यकीन
आशीष कुशवाहाकॉकपिट वह क्षेत्र होता है जहां पायलट और को-पायलट विमान को मैनेज करते हैं
इसमें उड़ान के बारे में सभी डेटा स्क्रीन के माध्यम से पायलटों को भेजी जाती हैं
जिसमें कई संचार पैनल होते हैं, इस सिस्टम से जानकारी कंट्रोल टावरों तक भेजी जाती है
इतने विशाल और जटिल कंट्रोल पैनल पर नजर रखना आसान नहीं होता है
इसके लिए बहुत अधिक प्रशिक्षण, अभ्यास और विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है
इसमें लगे कांच लगभग 6 सेंटीमीटर मोटे हैं और इसे विभिन्न रसायनों से मजबूत किया जाता है
कई परतों से बने होते हैं और -60 डिग्री से 40 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान सह सकते हैं
दरवाजों में पैनल से जुड़ी एक सुरक्षा प्रणाली होती है और ये केवल पासवर्ड से खुलते हैं
जब यह लॉक होता है, तो सुरक्षा पासवर्ड के साथ भी दरवाजा 5 मिनट तक नहीं खोला जा सकता है
Thanks For Reading!
Next: फिर समुद्र में उतरेगा Titanic II...वही रूट, वही डिजाइन
Find out More