आखिर सभी ट्रेनों मे लाल रंग के डिब्बे क्यों लगा रही है रेलवे, क्या आप मालूम है जवाब?

Medha Chawla

May 21, 2023

भारतीय रेल यात्रियों को बेहतर सुरक्षा और बेहतर सुविधाएं देने के लिए दिन-रात काम कर रहा है

Credit: istock

आपने देखा होगा कि अब ज्यादातर ट्रेनों के रंग लाल होते जा रहे हैं

Credit: istock

एक समय पर लाल रंग के डिब्बे सिर्फ राजधानी एक्सप्रेस में लगाए जाते थे

Credit: istock

अब राजधानी समेत तमाम मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में भी लाल रंग के डिब्बे लगाए जा रहे हैं

Credit: istock

दरअसल, रेलवे ट्रेनों में इस्तेमाल किए जा रहे पुराने डिब्बों को हटाकर नए LHB कोच लगा रही है

Credit: istock

LHB कोच नई टेक्नोलॉजी से बना ट्रेन का डिब्बा है, जो स्टेनलेस स्टील से बना हुआ है

Credit: istock

ये ICF कोच की तुलना में ज्यादा सुरक्षित और सुविधाजनक है, जो तेज रफ्तार पकड़ने में सक्षम है

Credit: istock

यानी आप जितनी भी लाल रंग की ट्रेनें देख रहे हैं, उन सभी में LHB कोच लगे हैं

Credit: istock

दूरंतो, तेजस, शताब्दी, हमसफर जैसी ट्रेनों में भी LHB कोच हैं, लेकिन इनके रंग अलग-अलग हैं

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 2000 का एक नोट छापने में RBI ने कितने रुपये खर्च किए, क्या आपको मालूम है

ऐसी और स्टोरीज देखें