भारत का सबसे लंबा रेल रूट, 4273 KM तय करती है ये ट्रेन
Medha Chawla
Apr 9, 2023
विवेक एक्सप्रेस, भारत का सबसे लंबा रेल रूट तय करने वाली ट्रेन है
Credit: istock
ये ट्रेन असम के डिब्रूगढ़ से तमिलनाडु के कन्याकुमारी के बीच चलती है
Credit: istock
विवेक एक्सप्रेस 4273 किमी का सफर तय करने में 5 दिन का समय लेती है
Credit: istock
विवेक एक्सप्रेस अपनी यात्रा में प्रस्थान और आगमन स्टेशनों समेत कुल 57 स्टेशन पर रुकती है
Credit: istock
सबसे लंबे रूट पर चलने वाली ये ट्रेन कुल 6 राज्यों से होकर गुजरती है
Credit: istock
ये ट्रेन असम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु से होकर चलती है
Credit: istock
विवेक एक्सप्रेस अपनी यात्रा को पूरा करने में कुल 82 घंटे और 5 मिनट का समय लेती है
Credit: istock
डिब्रूगढ़ और कन्याकुमारी के बीच चलने वाली ये ट्रेन हफ्ते में सिर्फ 1 बार चलाई जाती है
Credit: istock
इस ट्रेन में सेकेंड क्लास एसी, थर्ड क्लास एसी और स्लीपर क्लास है
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: सिर्फ 406 रुपये की EMI पर मिल रहा Samsung का ये धांसू फोन
ऐसी और स्टोरीज देखें