​भारत का सबसे लंबा रेल रूट, 4273 KM तय करती है ये ट्रेन

Medha Chawla

Apr 9, 2023

​विवेक एक्सप्रेस, भारत का सबसे लंबा रेल रूट तय करने वाली ट्रेन है

Credit: istock

​ये ट्रेन असम के डिब्रूगढ़ से तमिलनाडु के कन्याकुमारी के बीच चलती है

Credit: istock

​विवेक एक्सप्रेस 4273 किमी का सफर तय करने में 5 दिन का समय लेती है

Credit: istock

​विवेक एक्सप्रेस अपनी यात्रा में प्रस्थान और आगमन स्टेशनों समेत कुल 57 स्टेशन पर रुकती है

Credit: istock

​सबसे लंबे रूट पर चलने वाली ये ट्रेन कुल 6 राज्यों से होकर गुजरती है

Credit: istock

​ये ट्रेन असम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु से होकर चलती है

Credit: istock

​विवेक एक्सप्रेस अपनी यात्रा को पूरा करने में कुल 82 घंटे और 5 मिनट का समय लेती है

Credit: istock

​डिब्रूगढ़ और कन्याकुमारी के बीच चलने वाली ये ट्रेन हफ्ते में सिर्फ 1 बार चलाई जाती है

Credit: istock

​इस ट्रेन में सेकेंड क्लास एसी, थर्ड क्लास एसी और स्लीपर क्लास है

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सिर्फ 406 रुपये की EMI पर मिल रहा Samsung का ये धांसू फोन

ऐसी और स्टोरीज देखें