ट्रेन में सीट कन्फर्म न हो तो दूसरी गाड़ी में कन्फर्म सीट देता है रेलवे, जानिए कैसे
Medha Chawla
Apr 27, 2023
भारतीय रेल अपने यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने के लिए कई तरह की सुविधाएं देता है
Credit: istock
'विकल्प' के तहत अगर आपकी सीट कन्फर्म नहीं हुई तो आपको दूसरी ट्रेन में सीट मिल सकती है
Credit: istock
इस सुविधा का लाभ सिर्फ वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को ही मिल सकता है
Credit: istock
विकल्प सुविधा सभी ट्रेनों और सभी क्लास के लिए लागू होती हैं
Credit: istock
विकल्प का फायदा उठाने के लिए टिकट बुक करते समय 'विकल्प' को चुनना होता है
Credit: istock
यात्री ध्यान रखें कि विकल्प चुनने पर आपको कन्फर्म सीट की गारंटी नहीं मिलती है
Credit: istock
यदि आपके गंतव्य तक जाने वाली दूसरी ट्रेन में सीट उपलब्ध होने पर ही आपको कन्फर्म सीट मिलेगी
Credit: istock
भारतीय रेल ने 'विकल्प' सुविधा की शुरुआत साल 2015 में की थी
Credit: istock
विकल्प को Alterate Train Accommodation Scheme के नाम से भी जाना जाता है
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: सचिन तेंदुलकर के फैंस यहां से कर सकते हैं शॉपिंग, जर्सी से लेकर तकिए तक, सब कुछ मिलेगा
ऐसी और स्टोरीज देखें