Aug 13, 2023
इंडियन रेलवे कई सारी कैटेगरी में अलग-अलग ट्रेनें चलाता है
Credit: iStock
इनमें कई तेज रफ्तार और कुछ एवरेज स्पीड वाली ट्रेनें होती हैं
Credit: iStock
अगर आप ट्रेन की स्पीड जानना चाहें तो टिकट या ट्रेन पर लिखे 5 अंकों वाले नंबर से चेक कर सकते हैं
Credit: Twitter
आम तौर पर 5 अंकों वाला नंबर 1 से शुरू होता है, मगर यदि ये 0 से शुरू हो तो वो स्पेशल ट्रेन हो सकती है
Credit: Twitter
जिन ट्रेनों का नंबर 1 या 2 से शुरू हो, वो या तो लंबी दूरी की ट्रेन होगी या फिर तेज रफ्तार वाली ट्रेन
Credit: Twitter
तेज रफ्तार वाली ट्रेनों में वो राजधानी, सुपरफास्ट आदि हो सकती है, जिनकी रफ्तार 130-160 किमी तक होगी
Credit: Twitter
अगर किसी ट्रेन का नंबर 3 से शुरू हो तो वो कोलकाता सब अर्बन की ट्रेन मानी जाती है
Credit: Twitter
कोलकाता सब अर्बन ट्रेनों की एवरेज स्पीड 45 किमी प्रति घंटे की होती है
Credit: Twitter
अगर ट्रेन का पहला नंबर 4 है तो यह नई दिल्ली और चेन्नई आदि की सब अर्बन ट्रेन हो सकती है
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स