Aug 28, 2023
भारत में रोज करोड़ों लोग ट्रेनों में सफर करते हैं। आपने भी कभी न कभी ट्रेन में सफर किया होगा
Credit: iStock
मगर क्या आपने कभी ट्रेनों के डिब्बे के कलर पर ध्यान दिया है, जो आम तौर पर हरे, नीले या लाल रंग के होते हैं
Credit: iStock
ट्रेन के डिब्बे के रंग का एक खास मतलब होता है। हम आपको बताएंगे कि कौन-से रंग का क्या मतलब होता है
Credit: iStock
अधिकतर ट्रेन के डिब्बे नीले रंग के होते हैं, वे आईसीएफ या इंटीग्रेटेड कोच होते हैं
Credit: iStock
जिस ट्रेन में नीले रंग के डिब्बे लगे हों, ट्रेन की स्पीड 70 से 140 किमी होती है
Credit: iStock
ये डिब्बे आपको अधिकतर मेल एक्सप्रेस या सुपरफास्ट ट्रेनों में मिलेंगे
Credit: iStock
लाल रंग के डिब्बों को Link Hoffmann Bush नाम से जाना जाता है, जो अधिकतर राजधानी और शताब्दी में होते हैं
Credit: Twitter
जिस ट्रेन में लाल रंग के डिब्बे हों, उसकी स्पीड 200 किमी तक होती है। इन ट्रेनों में डिस्क ब्रेक्स भी होते हैं
Credit: BCCL
हरे रंग के डिब्बे गरीब रथ ट्रेन में लगे होते हैं, वहीं मीटर गेज ट्रेन के डिब्बे ब्राउन रंग के होते हैं
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स