Jul 1, 2023

एक ही ट्रैक पर कितनी दूरी पर चलती हैं दो ट्रेनें? जानें आपस में क्यों नहीं भिड़तीं

आशीष कुशवाहा

रेलवे में सफर के दौरान देखा होगा कि आपकी ट्रेन को रोकर दूसरी ट्रेन को पास किया जाता है

इसके बाद आपकी ट्रेन चलती है

Credit: IStock

क्या आपको पता है कि अगली ट्रेन कितने किलोमीटर की दूरी पर चलती है?

Credit: IStock

ट्रेनों की दूरी को मैनटेन करने के लिए दो सिस्टम का पालन किया जाता है

Credit: IStock

पहला Absolute Block System और दूसरा Automatic Block Working है

Credit: IStock

इस सिस्टम के तहत दो ट्रेनों के बीच 6 से 8 किलोमीटर की दूरी रखी जाती है

Credit: IStock

ट्रेन जब एक स्टेशन से निकलकर दूसरी स्टेशन को पर पहुंच जाती है

तब पिछले स्टेशन को फोन से सूचना मिलती है​

Credit: IStock

कई बार स्टेशन की दूरी 10 से 15 किलोमीटर की भी होती है

​ऐसे में ट्रेन को निकलने में समय लगता है​

Credit: IStock

वैसे अब सभी जगह ऑटोमेटिक ब्लॉक वर्किंग सिस्टम को लागू कर दिया गया है

ऑटोमेटिक ब्लॉक वर्किंग में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है

Credit: IStock

इसमें पटरियो के किनारे लगे बॉक्स से ऑटोमेटिक सिग्नल का संचालन किया जाता है

जैसे ही ट्रेन एक सिग्नल से क्रॉस होती है, लोको-पायलट को सिग्नल मिल जाता है, तब वो सिग्नल लोकोमोटिव के गुजरने के बाद तुरंत लाल हो जाता है

Credit: IStock

​वहीं, जब ट्रेन दूसरे सिग्नल को क्रॉस करेगी, तब पिछला सिग्नल पीला हो जाता है​

इसके बाद ट्रेन जैसे ही तीसरे सिग्नल को भी क्रॉस करती है, तब पिछला सिग्नल डबल पीली बत्ती दिखाएगा

Credit: IStock

यानी पीछे से आ रही ट्रेन 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकती है​

रेलवे का यह सिस्टम हर जगह लागू नहीं हो सका है

Credit: IStock

Thanks For Reading!

Next: टमाटर के भाव में लगी आग, जानें आपके शहर में कितने की बिक रही ये लाल रसीली सब्जी