​ट्रेन टिकट पर अगर न मिले ये छूट, तो महंगा हो जाएगा सफर

Prashant Srivastav

Aug 22, 2023

बस से सस्ता है ट्रेन का सफर

आम तौर पर बस की तुलना में ट्रेन का किराया सस्ता होता है। कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है।

Credit: BCCL

इसलिए होता है सस्ता

ट्रेन टिकट के सस्ता होने की वजह, उस पर रेलवे द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी है।

Credit: BCCL

हर टिकट पर लिखी होती है डिटेल

रेलवे आम तौर पर ट्रेन टिकट पर लिखती है कि भारतीय रेल यात्रा की लागत का औसतन 57 फीसदी ही किराया लेती है।

Credit: BCCL

सभी ट्रेन टिकट पर सब्सिडी

रेलवे हर ट्रेन टिकट पर सब्सिडी देती है।

Credit: BCCL

कितनी मिलती है सब्सिडी

रेलवे के लागत का 57 फीसदी लेने का मतलब है कि 43 फीसदी किराये की राशि रेलवे खुद वहन करती है।

Credit: BCCL

तत्काल-प्रीमियम से बदल जाता है खेल

हालांकि जब कोई यात्री तत्काल या प्रीमियम टिकट बुक कराता है तो सब्सिडी की राशि कम और कई बार खत्म भी हो जाती है।

Credit: BCCL

सीनियर सिटीजन डिस्काउंट अब नहीं

कोरोना के पहले रेलवे सीनियर सिटीजन डिस्काउंट की सुविधा भी देता था। लेकिन इसे अब खत्म कर दिया था।

Credit: BCCL

मालाभाड़ा कमाई का बड़ा जरिया

यात्री टिकट पर सब्सिडी के कारण ही मालभाड़ा रेलवे की कमाई का सबसे बड़ा जरिया है।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ट्रेन ट‍िकट है तब भी भरना पड़ सकता है जुर्माना, जानें ये खास नियम

ऐसी और स्टोरीज देखें