Aug 22, 2023
आम तौर पर बस की तुलना में ट्रेन का किराया सस्ता होता है। कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है।
Credit: BCCL
ट्रेन टिकट के सस्ता होने की वजह, उस पर रेलवे द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी है।
Credit: BCCL
रेलवे आम तौर पर ट्रेन टिकट पर लिखती है कि भारतीय रेल यात्रा की लागत का औसतन 57 फीसदी ही किराया लेती है।
Credit: BCCL
रेलवे हर ट्रेन टिकट पर सब्सिडी देती है।
Credit: BCCL
रेलवे के लागत का 57 फीसदी लेने का मतलब है कि 43 फीसदी किराये की राशि रेलवे खुद वहन करती है।
Credit: BCCL
हालांकि जब कोई यात्री तत्काल या प्रीमियम टिकट बुक कराता है तो सब्सिडी की राशि कम और कई बार खत्म भी हो जाती है।
Credit: BCCL
कोरोना के पहले रेलवे सीनियर सिटीजन डिस्काउंट की सुविधा भी देता था। लेकिन इसे अब खत्म कर दिया था।
Credit: BCCL
यात्री टिकट पर सब्सिडी के कारण ही मालभाड़ा रेलवे की कमाई का सबसे बड़ा जरिया है।
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स